Tuesday, December 24, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडआकांक्षा शोरूम ने निभाई जिम्मेदारी, जांच शिविर लगाकर की कर्मचारियों की कोरोना...

आकांक्षा शोरूम ने निभाई जिम्मेदारी, जांच शिविर लगाकर की कर्मचारियों की कोरोना जांच

एमडी पुनीत अग्रवाल की पहल पर स्वास्थ्य ने लगाया शिविर
पुनीत ने कहा – कर्मचारी हमारे परिवार का हिस्सा, इनकी देखभाल भी हमारी जिम्मेदारी

एफएनएन, रुद्रपुर : कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। विभाग किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहता, वहीं दूसरी ओर कॉरपोरेट जगत भी कोरोना को लेकर काफी सजग नजर आ रहा है। आज इसी क्रम में कोरोना को लेकर आकांक्षा शोरूम के एमडी पुनीत अग्रवाल की पहल पर स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर एक टीम ने आकांक्षा शोरूम पहुँचकर एमडी पुनीत के नेतृत्व में सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच की। एमडी पुनीत अग्रवाल ने कहा कि करोना को हराने के लिए हम सभी को आगे आना होगा। सभी का जागरूक होना जरूरी है। सभी को भारत सरकार द्वारा निर्धारित कोविड नियमों का पालन करना चाहिए तथा इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। सभी लोग वेक्सिनेशन जरूर करवाएं तथा भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। मास्क अवश्य पहने। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते वह काफी सजग है। कहा,कर्मचारी हमारे परिवार का हिस्सा हैं। कोरोना को लेकर वह किसी भो तरह की लापरवाही नहीं चाहते, इसी के चलते उनके अनुरोध पर स्वास्थ्य विभाग ने आकांक्षा ऑटोमोबाइल पर सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच की है।
जांच के दौरान आकांक्षा शोरूम के एमडी पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर अंकित मित्तल, सीईओ मुरारी चौधरी, वाइस प्रेसिडेंट तजिंदर सिंह, शोरूम मैनेजर अंतरिक्ष शर्मा आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments