
एफएनएन, कटरा (शाहजहांपुर) : विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के साथ ही राजनीतिक दलों ने भी कसरत तेज कर दी है। इसी क्रम में कटरा विधानसभा 131 से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने के लिए समाजवादी पार्टी ने प्रचार शुरू कर दिया है। आज प्रदेश सचिव सतनाम सिंह सत्ता, जिला अध्यक्ष पीलीभीत जगदेव सिंह जग्गा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण किया और समाजवादी पार्टी की नीतियों को जनता के सामने रखने के साथ भी सरकार की विफलताओं को भी गिनाया।
जिला अध्यक्ष जगदीप सिंह जग्गा ने कहा कि पार्टी हमेशा गरीबों के हित में काम करती है। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद गरीबों के हित में तमाम योजनाएं संचालित की जाएंगी। इस मौके पर नरेंद्र मिश्रा, शेखर यादव, दर्शन सिंह, छिन्दा सिंह, गुरचरण सिंह, बाबू सिंह, कमल आदि मौजूद थे।

