एफएनएन, देहरादून : आगामी विधानसभा चुनाव के बीच प्रदेश में वोटरों की संख्या में 30,808 का इजाफा हो गया है। निर्वाचन विभाग की ओर से जारी वोटर लिस्ट में यह जानकारी दी गई है। इसके साथ ही निर्वाचन कार्यालय की ओर से एक से 30 नवंबर तक चलने वाला नए मतदाता बनाने का अभियान तेज कर दिया गया है।
मंगलवार को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेसवार्ता में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि 15 जनवरी से एक नवंबर तक की मतदाता सूची जारी की गई है, जिसमें संशोधन, नए वोटर जोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है। पांच जनवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी को प्रदेश में कुल 78 लाख 15 हजार 192 वोटर थे, जिनकी संख्या एक नवंबर को बढ़कर 78 लाख 46 हजार पर पहुंच गई है। इनमें 40 लाख 87 हजार 18 पुरुष और 37 लाख 58 हजार 730 महिलाएं शामिल हैं। अन्य श्रेणी के मतदाताओं की संख्या भी 233 से बढ़कर 251 हो गई है।
- युवाओं को वोटर बनाना सबसे बड़ी चुनौती
निर्वाचन कार्यालय के सामने इस वक्त 18 से अधिक आयु वर्ग के नए वोटर बनाने की सबसे बड़ी चुनौती है। इस आयु वर्ग में करीब चार लाख युवा हैं, जिनमें से अभी तक केवल 46765 ही मतदाता बन पाए हैं। करीब तीन लाख 52 हजार युवाओं के वोट बनाने की इस चुनौती से निपटने के लिए विभाग ने कमर कस ली है। युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप के माध्यम से भी वोट बनाने का विकल्प दिया जा रहा है, जिससे आवेदन करने पर 15 दिन के भीतर वोट बन जाएगा।
देहरादून में सबसे ज्यादा मतदाता
जिला – वोटरों की संख्या
उत्तरकाशी – 2,27,377
चमोली – 2,92,810
रुद्रप्रयाग – 1,88,084
टिहरी गढ़वाल – 5,07,144
देहरादून – 14,08,448
हरिद्वार – 13,61,387
पौड़ी गढ़वाल – 5,63,285
पिथौरागढ़ – 3,70,709
बागेश्वर – 2,13,144
अल्मोड़ा – 5,31,263
चंपावत – 1,97,373
नैनीताल – 7,55,279
ऊधमसिंह नगर – 12,29,697
- 30 नवंबर तक बनवाएं अपना वोट
अगर आपकी आयु एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूरी हो रही है तो आप 30 नवंबर तक अपना वोट बनवा सकते हैं। निर्वाचन कार्यालय की ओर से इसका विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आप अपना वोट बीएलओ से संपर्क करके बनवा सकते हैं या फिर घर बैठे वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से भी बनवा सकते हैं। पते में परिवर्तन से लेकर वोट हटाने तक की पूरी प्रक्रिया इस एप की मदद से पूरी कर सकते हैं।
- इन चार दिन बूथ पर बैठेंगे बीएलओ
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि प्रदेशभर में 13, 14 नवंबर और 27 व 28 नवंबर को विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत सभी बीएलओ अपने बूथों पर बैठेंगे। जिनका वोट नहीं बना है या कोई करेक्शन कराना है या वोटर लिस्ट से नाम हटवाना है, इसके लिए बीएलओ से संपर्क किया जा सकता है।
- मंडलायुक्तों को दी गई जिम्मेदारी
वोटर लिस्ट को लेकर चल रहे इस अभियान के तहत प्रदेश के दोनों मंडलायुक्तों को वोटर लिस्ट से संबंधित बदलावों के लिए प्रेक्षक बनाया गया है। दोनों मंडलायुक्त कम से कम तीन बार अपने मंडल का भ्रमण करेंगे और निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे।