Thursday, April 24, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशखीरी में आयुष्मान भारत दिवस पर हुआ कार्यक्रम, विधायक ने बांटे गोल्डन...

खीरी में आयुष्मान भारत दिवस पर हुआ कार्यक्रम, विधायक ने बांटे गोल्डन कार्ड

  • नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मधु कांची योजना आसमान हेल्थ कार्ड के 3 साल पूरे होने पर आसमान भारत दिवस का आयोजन हुआ।

एफएनएन, लखीमपुर खीरी : यूपी के खीरी जिले में आयुष्मान भारत दिवस भव्य रूप से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सदर योगेश वर्मा ने सीडीओ अनिल सिंह, सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर की मौजूदगी में किया। कार्यक्रम का संचालन योजना के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ  वीसी पंत ने किया। विधायक सदर योगेश वर्मा ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी लाभकारी योजना है, जो सीधे पांच लाख तक के निशु:ल्क उपचार की गारंटी देती है। उन्होंने कहा कि हमें संकल्प लेकर एक मुहिम के तहत प्रत्येक पात्र परिवार को गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराना होगा। जिसमें सभी पूरे मनोयोग से जुट जाए। प्रभारी डीएम/सीडीओ अनिल सिंह ने बताया कि गोल्डन कार्ड पांच लाख तक निशु:ल्क एवं बेहतर उपचार के साथ ही जीवन रक्षक दवाओं की गारंटी देता है। पीएम की पुनीत सोच से ही इस जनकल्याणकारी योजना का सृजन हुआ। विधायक स्वयं गांव-गांव जाकर योजनाओं की जानकारी दे रहे। सुदूर क्षेत्रों में आयुष्मान योजना के लाभों को बता रहे हैं। जनपद खीरी आयुष्मान कार्ड बनाने की गति में प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। सीएमओ डॉ शैलेंद्र भटनागर ने कहा कि आंगनबाड़ी व आशा सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों को पहुंचाने का सशक्त माध्यम है। गोल्डन कार्ड के जरिए 1300 से अधिक बीमारियों का मुफ्त इलाज मिलता है। इस कार्ड के जरिए खीरी जिले के साथ-साथ प्रदेश व देश के किसी भी हिस्से में सूचीबद्ध अस्पतालों में निशुल्क इलाज का लाभ पा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 19 लाख 22 हजार 720 लाभार्थियों के सापेक्ष 414700 गोल्डन कार्ड अब तक वितरित किए जा चुके हैं। वही जिले में 11649 लाभार्थियों को इस योजना के जरिए अब तक लाभान्वित किया गया है। इस योजना में ज़िले के 17 राजकीय चिकित्सालय एवं 09 निजी चिकित्सालयों को सूचीबद्ध है। विशेष उपलब्धि वाले जिले के ज़िला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. सीएस सिंह व निजी क्षेत्र के डॉ श्रॉफ चिकित्सालय के संचालक अनुराग मिश्रा को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। शिवानी रस्तोगी, अनीता देवी, दिलीप कुमार, अशोक कुमार, मेहरून्निसा, शबनम, हीरा देवी, आलोक कुमार, शाहरुख खान, मोहम्मद इबरार को गोल्डन कार्ड वितरित किये।आयुष्मान भारत से एंपेनल्ड हॉस्पिटल्स मेंसरकारी चिकित्सालय : जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय व सभी 15 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र। निजी चिकित्सालय : सलूजा नर्सिंग होम, एसएस हॉस्पिटल, मोहन आई केयर, सर्जन हॉस्पिटल, आयुष हॉस्पिटल, शिवलोक हॉस्पिटल, वन बीट समेत अस्पताल शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments