एफएनएन, रुद्रपुर : आजकल रुद्रपुर के स्वास्थ्य विभाग को तलाश है उस युवक की जो 7 जुलाई को मध्य प्रदेश से रुद्रपुर पहुंचा था। इस युवक की आरटीपीसीआर जांच करने के बाद उसे वापस जाने दिया गया। मोबाइल नंबर लिख लिया गया ताकि उससे संपर्क आसानी से हो सके, लेकिन आज जब स्वास्थ्य विभाग को उसकी तलाश है वह फोन नहीं उठा रहा है। जिसकी वजह से हड़कंप मच गया है और हड़कंप मचने की वजह भी साफ है, क्योंकि उक्त युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव के साथ डेल्टा प्लस रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग में इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है।