
अलतमश मलिक, रुद्रपुर : मुख्यमंत्री जी ! आपके गृह जनपद में यह क्या हो रहा है। खुल्लम-खुल्ला सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध खनन जारी है लेकिन न कोई रोकने वाला और न टोकने वाला। कौन सफेदपोश इसके पीछे हैं, यह किसी से छुपा नहीं है लेकिन बड़ा सवाल अफसरों की खामोशी को लेकर है, जो इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं कर रहे। आपको बता दें कि किच्छा में काली मंदिर के पीछे उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की 16 एकड़ जमीन पड़ी हुई है। इस जमीन पर खुलेआम अवैध खनन चल रहा है। विभाग ने कई बार प्रशासन को इस संबंध में अवगत कराया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। माफिया ने यहां उपजाऊ जमीन को कई कई मीटर नीचे तक खोद डाला है। बड़ी बात यह है कि इस पूरे मामले में पुलिस भी मूकदर्शक बनी हुई है और वन विभाग भी।
क्षेत्र के लोगों ने कई बार यह मुद्दा उठाया लेकिन माफिया की दबंगई के कारण मामला वही दब गया। सवाल यह है कि आखिर प्रशासन क्यों सरकारी विभाग की ही जमीन पर अवैध खनन कराने में लगा हुआ है। चर्चा तो यहां तक है कि कुछ नेताओं का भी इस पूरे मामले को संरक्षण प्राप्त है, ऐसे में कार्यवाही नहीं हो रही। दिन रात यहां से अवैध खनन लदे वाहन निकलते देखे जा सकते हैं लेकिन किसी की नजर नहीं। जिलाधिकारी अगर पूरे मामले पर नजर दौड़ाए तो उन लोगों के नाम साफ हो जाएंगे जो अवैध खनन का खेल खेल रहे हैं या फिर उसके पीछे हैं।