एफएनएन, रुद्रपुर : भारत विकास परिषद का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट गजेंद्र सिंह संधू ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि भाविप सेवा सहयोग और सहायता का पर्याय है, जो समय समय पर समाज की सेवा में अग्रणी रहता है। परिषद के अध्यक्ष राजकुमार बिंदल ने कहा कि परिषद की स्थापना दिल्ली में डॉक्टर सूरज प्रकाश ने की थी और रुद्रपुर में 1998 में शाखा का गठन किया गया था।
परिषद की ओर से पैथोलैब संचालित की जा रही है इसमें सभी का योगदान है। इसके अलावा कोरोना काल व अन्य सेवा कार्य में भी परिषद बढ़-चढ़कर भाग लेता है। जिसके तहत जगतपुरा में राशन सामग्री वितरित की गई। चकरपुर गौशाला में सहायता दी। इसके अतिरिक्त निशुल्क जांच शिविर, रक्तदान शिविर और सरस्वती शिशु मंदिर में फर्नीचर की व्यवस्था की गई। परिषद की ओर से भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसमें मेधावी बच्चों को सम्मानित किया जाता है। इस दौरान भारत विकास परिषद की कार्यकारिणी को शपथ भी ग्रहण कराई गई, जिसमें सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण की और एक स्वर से निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने का संकल्प लिया।
इस दौरान नरेंद्र अरोड़ा, प्रांतीय महासचिव मनोज अरोड़ा, भारत विकास परिषद रुद्रपुर शाखा के अध्यक्ष राजकुमार बिंदल, महासचिव अमित गंभीर, कोषाध्यक्ष अकाश गोयल, विजय भूषण गर्ग, हरनाम सिंह चौधरी,राजकुमार खनिजो, अतुल बंसल, अशोक सिंघल, एडवोकेट दिवाकर पांडे, वीरेंद्र जिंदल, अनिल गुप्ता, रोहित कपूर, दीपक अरोरा, महेंद्र गोयल, संजय ठुकराल, भारत भूषण चुघ, संजय सिंघल, पंकज बांगा, संजीव अरोरा, मनीष अग्रवाल, राहुल सिंघल, विपिन लूथरा, संदीप अनेजा, अजीत पाल सिंह, राकेश बंसल, राकेश दुनेजा, मनोज मित्तल, गौरव सिंघल, अजय अग्रवाल, सुभाष शर्मा, विपिन गुलाटी, पंकज कालड़ा, विष्णु सक्सेना, दिनेश बाठला, डॉक्टर वी पी गुप्ता, सुरेंद्र मिड्ढा,स्नेहा मिड्डा ,रेखा अरोरा, सुनीता खेड़ा, सीमा बिंदल,सीमा अरोरा, सुनीता शर्मा, नैंसी बंसल, अन्नपूर्णा गुप्ता, मंजू सिंघल, पूनम गुप्ता, नीति सिंघल, सिम्मी ठुकराल, वर्तिका जिंदल, एकता बसंल ,निशा अरोरा, शुभी अग्रवाल, अनुभा गुप्ता, सुनीता शर्मा, सानिया गंभीर, सनमीत कौर, नीतू कालड़ा, सपना खनिजो, निधि मित्तल, कविता बंसल, नीतू सिंघल, नेहा, शीतल, प्रगति, काजल, नेहा बांगा, ज्योति, रूपा अनेजा, दिव्या, अंजना, आयुषी गुप्ता, पूनम पुंशी, कनिका चुघ, रेशु, सविता, वंदना, निशा, भावना कपूर, कुलवंदर कौर , शालीनी, सिम्मी आदि थे।