एफएनएन, अयोध्या : अयोध्या में सरयू के गुप्तार घाट में स्नान करते समय अयोध्या घूमने आए चार परिवारों के 15 लोग डूब गए, जिनमें से तीन को बचा लिया गया है. स्थानीय पुलिस गोताखोरों की मदद से तलाश डूबे लोगों की तलाश कर रहे हैं. आगरा से 4 परिवारों के 15 लोग अयोध्या धाम घूमने आए थे. हादसा गुप्तार घाट के कच्चे घाट पर हुआ. जानकारी मिलते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों को जल्द से जल्द रेस्क्यू करने के आदेश दिए थे. वहां मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक- तेज धारा की वजह से पहले दो लोग बहे, इसके बाद एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में ये सभी नदी में बह गए. बारिश की वजह से फिसलन भी थी.
सरयू नदी के गुप्तार घाट में स्नान करते समय डूबे 15 लोगों में से तीन बचाए गए
RELATED ARTICLES