Sunday, December 22, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडवरिष्ठ अधिवक्ता सुल्तान मलिक का कोरोना से निधन

वरिष्ठ अधिवक्ता सुल्तान मलिक का कोरोना से निधन

एफएनएन, नैनीताल : कोरोना संक्रमण के चलते अधिवक्ता सुल्तान मलिक का मंगलवार को निधन हो गया। निधन की खबर सुनते ही अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी। पिछले दिनों कोरोना संक्रमित होने के बाद से बरेली स्थित राममूर्ति अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। लगभग 23 दिन बाद उनका मंगलवार सुबह निधन हो गया। जिला बार के अधिवक्ताओं ने सुल्तान मालिक के निधन पर गहरा दुख जताया है। 46 वर्षीय अधिवक्ता सुल्तान मालिक नैनीताल में ही पले। मलिक के पिता मोहम्मद तकी क्लेट्रेट में वर्षों तक कार्यरत रहे। इस दौरान वह तल्लीताल स्थित बाजार में किराये के मकान में रहे बाद में मालिक चिड़ियाघर रोड में अपना खुद का फ्लैट लेकर रह रहे थे। उनकी शिक्षा बिशप शॉ स्कूल से हुई जिसके बाद डी एस बी से ग्रेजुएशन करने के बाद अल्मोड़ा से एल एल बी की पढ़ाई पूरी की। वर्ष 2000 में वरिष्ठ अधिवक्ता एम ए खान के साथ नैनीताल जिला न्यायालय में वकालत शुरू की। वह एन डी पी एस गैंगस्टर के के बेहतरीन अधिवक्ता होने के साथ ही बेहतरीन तैराक व बॉक्सर भी थे वह अपने पीछे पत्नी 6 वर्षीय बेटी व 2 वर्ष का बेटा छोड़ गए। मंगलवार को हरदोई स्थित उनके पैतृक गांव पाली में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके निधन पर जिला बार एसोसिएशन के अध्य्क्ष नीरज साह, सचिव दीपक रूवाली, जिला शासकीय अधिवक्ता सुशील शर्मा,वरिष्ठ अधिवक्ता बीसी पाल, डीके मुनगली भुवन मेलकानी राजेन्द्र पाठक संजय सुयाल, तरुण चंद्र, उमेश कांडपाल, मनीष कांडपाल, हेमा शर्मा किरन आर्य मेघा उप्रेती स्वाति परिहार प्रदीप परगाई रवि आर्य, ओमकार गोस्वामी अरुण बिष्ट मनीष जोशी कैलाश जोशी हरीश भट्ट कैलाश बल्यूटिया संजय कुमार ‘संजू’ अखिलेश साह दीपक तिवारी पंकज कुलौरा बीके सांगुड़ी राजेश चंदोला सुनील पंत जीएस पंत पूरन चन्द्र जोशी संजय त्रिपाठी प्रदीप परगाई राकेश सुयाल ललित जोशी प्रमोद बहुगुणा पंकज कुमार, घनश्याम पंत भानु प्रताप मौनी सुभाष जोशी प्रमोद कुमार शिवांशु जोशी शारिक अली खान ललित रावत दीपक तिवाड़ी दीपक दानू शंकर चौहान दयाकिशन पोखरिया शरत साह नवीन चंद राजेन्द्र परगाई भरत मेहरा मो. दानिश समीर खान प्रमोद तिवारी नीरज कुमार मो. खुर्शीद प्रमोद कुमार व अनुराग बिसारिया ने गहरा दुख जताया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments