Friday, August 1, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडसवालों के घेरे में आबकारी विभाग, एसएससी बोले- जांच का हिस्सा होगा...

सवालों के घेरे में आबकारी विभाग, एसएससी बोले- जांच का हिस्सा होगा विभाग का रवैया

  • दून वैली ब्रूबर्स लिमिटेड ने कहा, पत्राचार पर आबकारी विभाग ने नहीं दिया ध्यान

एफएनएन, रुद्रपुर : मंडी समिति के पास एक बंद पड़े गोदाम से बरामद की गई एक करोड़ से अधिक की शराब के मामले में तमाम सवाल खड़े हो गए हैं। जहां पुलिस इस मामले में अपनी पीठ ठोकते नहीं थक रही, वहीं आबकारी विभाग की भूमिका भी इस मामले में संदिग्ध हो चली है।एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने पत्रकार वार्ता में कहा कि पुलिस जांच का हिस्सा आबकारी विभाग की लापरवाही भी होगा। इधर, दून वैली ब्रूबर्स लिमिटेड ने इस मामले में आबकारी विभाग से किया गया पत्राचार सार्वजनिक करते हुए खुद को पाक साफ बताया। उन्होंने कहा कि कतिपय कारणों से fl2 एवं fl2b गोदाम उधम सिंह नगर के स्टाफ का विनष्टकरण नहीं हो सका। उन्होंने पुलिस द्वारा सीज की गई मदिरा को छुड़वा कर आबकारी आयुक्त के आदेश अनुसार स्टॉक का विनष्टकरण और मकान मालिक को कब्जा दिलाने की मांग की है। आपको बता दें कि कल रुद्रपुर एसओजी ने कार्रवाई करते हुए रुद्रपुर मंडी समिति के पास एक बंद पड़े गोदाम से अबैध बियर की 2275 पीटी व अलग-अलग मार्का की शराब की कुल 1600 पेटी बरामद की थी। इस मामले में रवि नाम के एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि वह गोदाम की छत के सहारे शराब की चोरी कर रहा था। रवि कुंडरा कोठी चौराहा, ग्राम भंगा, नवाबगंज, बहेड़ी यूपी का रहने वाला है। एसएससी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि शराब की तस्करी करने वाले लोगों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी में यह सफलता हासिल की। यह भी बताया कि बगवाड़ा में राकेश जैन के गोदाम पर रामेश्वर हवेलिया निवासी कुआं वाला पोस्ट हरावाला देहरादून की अवैध शराब रखी गई थी। पकड़ा गया रवि सिंह, रामेश्वर का नौकर है, जो गोदाम से शराब चोरी कर बेच रहा था ।उसके कब्जे से पुलिस में 8 पेटी शराब पोकर सुपर प्रीमियम व्हिस्की बरामद की है। उसकी निशानदेही पर ही गोदाम से शराब बरामद हुई। उन्होंने बताया कि रवि सिंह के साथ ही रामेश्वर हवेलिया के खिलाफ भी आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बरामद शराब की कीमत ₹12000000 बताई।

 

 

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments