एफ़एनएन, रुद्रपुर : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को यहां मेडिकल कॉलेज में कोविड 19 के 300 बेड के अस्पताल का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार कोरोना काल के इस समय में ज्यादा सजग और सतर्क है। उन्होंने कहा कि लोग कोविड-19 को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का पालन करें ताकि कोरोना संक्रमण को दूर भगाया जा सके। रावत ने कहा कि सरकार लॉकडाउन के दौरान हुए आर्थिक नुकसान के दृष्टिगत सभी वर्गों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है। तमाम योजनाओं का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर भी हमला बोला। कहां कांग्रेसका जनता से कोई सरोकार नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने श्री राम मंदिर के निर्माण को लेकर बधाई भी दी। मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से भी चर्चा की, साथ ही एसएसपी और डीएम से भी बात की। इस मौके पर जिला अध्यक्ष शिवा अरोरा, विधायक राजकुमार ठुकराल, मेयर रामपाल सिंह, भारत भूषण चुघ, विकास शर्मा, संजय ठुकराल आदि मौजूद थे।