सेवा में
जिलाधिकारी महोदया
जिला- उधम सिंह नगर
विषय- कोरोना के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए रुद्रपुर में प्लाज्मा बैंक खोलने एवं किच्छा में वेंटिलेटर सुविधा शुरू करने के संदर्भ में।
द्वारा- उप जिलाधिकारी, किच्छा
महोदया,
आपको अवगत कराते हुए निवेदन करना है कि जनहित में निम्न समस्याओं का निवारण करने की कृपा करें। नंबर 1. किच्छा सूरजमल कॉलेज में बने कोविड सेंटर को पूर्ण रूप से विकसित किया जाए जिसमें 25 वेंटिलेटर, एम आर आई, सीटी स्कैन सहित विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात किए जाएं जिससे किच्छा की जनता को हो रही परेशानी से छुटकारा मिल सके क्योंकि वर्तमान समय में सूरजमल कोविड सेंटर में गंभीर कोरोना मरीजों के इलाज के हिसाब से कोई भी व्यवस्था नहीं है जिसकी ज्यादा आवश्यकता है। नंबर 2. पूरे उधम सिंह नगर जिले में प्लाज्मा बैंक की व्यवस्था न होने से प्लाज्मा देने वाले लोगों को हल्द्वानी जाना पड़ता है जिसमें काफी असुविधा होती है। इसके साथ-साथ समय भी काफी लग जाता है जिससे रोगी को समय पर प्लाज्मा मिलने में परेशानी होती है। नंबर 3. उधम सिंह नगर जिले में इस समय तमाम जांच केंद्रों में मरीजों की भारी भीड़ लगी रहती है जिसमें जांच कराने वाले एम आर आई, सिटी स्कैन, एक्सरे सहित तमाम लोगों में विभिन्न प्रकार की जांच करवाने के लिए लोगों की कतार लगी रहती है। इसलिए जांच केंद्रों पर मरीजों की संख्या को देखते हुए जांच केंद्र द्वारा मनमाना पैसा वसूला जा रहा है जिसको मजबूर होकर जनता दे तो देती है लेकिन मनोविज्ञान दृष्टिकोण से अपने को लूटा हुआ मानती है। इसलिए सभी जांचों की कीमतों का निर्धारण कर उसकी समय-समय पर जांच कर निगरानी आवश्यक है। नंबर 4. पूरे जिले में जो भी प्राइवेट अस्पताल कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हैं उसका खर्चा राज्य सरकार से उठाने का अनुरोध किया जाए क्योंकि कई गरीब परिवार पूरा घर बेच कर अपने परिजनों का प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं। ना तो पैसा ही बच पा रहा है और ना ही मरीज। देखने में आया है कि कुछ प्राइवेट अस्पतालों के द्वारा शवों को देने से भी इंकार कर दिया जाता है जब तक की वे मनमानी रकम वसूल नहीं लेते। इसलिए कोरोना मरीजों का इलाज राज्य सरकार उठाएं। नंबर 5. पूरे जिले में स्थित समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर वहां की मांग के अनुसार कोरोना मरीजों के लिए निशुल्क एंबुलेंस की व्यवस्था की जाए जिससे मरीजों को एंबुलेंस के लिए इधर से उधर न भटकना पड़े। नंबर 6. पूरे जिले में कोरोना के इलाज में दिए जाने वाली दवाइयों की समुचित व्यवस्था की जाए जिसमें विशेष तौर से ऑक्सीजन की कमी को दूर किया जाए एवं इलाज में प्रयोग की जाने वाली रेमेडीसविर, विटामिन-सी सप्लीमेंट्स सहित अन्य जो दवाइयां उसके प्रयोग में लाई जाती हैं उसकी संपूर्ण व्यवस्था की जाए।
महोदया, उक्त व्यवस्थाओं को तत्काल प्रभाव से जनहित में पूरा करना अति आवश्यक है क्योंकि जनता परेशान है तथा टकटकी लगाए सरकारों एवं जिला प्रशासन की ओर देख रही है। ऐसे में मैं अपना दायित्व समझते हुए आपसे निवेदन करना चाहता हूं कि उक्त समस्याओं को तत्काल प्रभाव से 3 दिन के अंदर ठीक किया जाए अन्यथा में 3 दिन बाद जनहित में कलेक्ट्रेट परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को बाध्य होऊंगा क्योंकि जनता हित सर्वोपरि है।
भवदीय
हरीश पनेरु
महामंत्री
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी
किच्छा
उधम सिंह नगर
9412088377