Monday, July 14, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडनैनीताल जिले में पत्रकारों का होगा वैक्सीनेशन, डीएम ने दिए निर्देश

नैनीताल जिले में पत्रकारों का होगा वैक्सीनेशन, डीएम ने दिए निर्देश

एफएनएन, हल्द्वानी : जिलाधिकारी श्री धीराज सिह गर्ब्याल ने बताया है कि मीडिया, बैंक, बीमा कर्मियों के साथ ही कोविड डयूटी में लगे सभी कार्मिकों का वैक्सीनेशन किया जायेगा। इसके लिए हल्द्वानी, नैनीताल तथा रामनगर में विशेष कैम्प आयोजित किये जायेगे। वैक्सीन के लिए 18 वर्ष से 45 वर्ष के लोग आवदेन करे। इससे ऊपर की आयु के लोगो का पूर्व की भांति पंजीकरण एवं वैक्सीनेशन वर्तमान में गतिमान है।

जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने बताया कि मीडिया, बैंक, टेलीकाॅम व इंश्योरेंस, कर्मचारी तथा कोरोना डयूटी मे लगे जोनल, सैक्टर मजिस्टेªट व अन्य प्रभारी अधिकारी कोरोना कार्य के दौरान आवागमन करते है जिससे संक्रमण के प्रसार की सम्भावना बनी रहती है। ऐसे में सभी कार्मिको का वैक्सीनेशन किया जाना जरूरी है। वैक्सीनेशन के लिए कार्मिकों को सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्ष अथवा बैंक प्रबन्धक से प्रमाण पत्र देना होगा। निर्धारित फार्म में कार्मिक का नाम,पदनाम का उल्लेख करना होगा। मीडिया कर्मियों को जिला सूचना अधिकारी के माध्यम से पंजीकृत मीडियाकर्मी होना व इस अवधि में कार्य किए जाने का प्रमाण पत्र देना होगा। कोविड डयूटी में लगे सैक्टर मजिस्टेªट, जोनल मजिस्टेªट व विभिन्न प्रभारियों को उपजिलाधिकारी की ओर से जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। उन्होने कहा कि वैक्सीनेशन के समय यह ध्यान रखा जाये कि जिस व्यक्ति या कार्मिक का वैक्सीनेशन किया जा रहा है उसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो ऐसे लोगो का पूर्ण डाटा एवं विवरण सम्बन्धित सभी कार्यालय बैंक तथा सूचना विभाग अवश्य रखे।

जानकरी देते हुए उप मुख्य चिकित्सधिकारी डाॅ. रश्मि पंत ने बताया कि जिले में वर्तमान में 35 स्थानो पर वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। सम्बन्धित मीडिया, बैंक व अन्य लोग निर्धारित फार्म भर कर सम्बन्धित से अग्रसारित करा कर जिले के किसी भी वैक्सीनेशन सेन्टर में जा कर आॅन-लाईन पंजीकरण करा लेगे तथा उसी सेन्टर पर वैक्सीन भी लगा दी जायेगी। उन्होने बताया कि वैक्सीनेशन का कार्य निर्धारित केन्द्रों पर प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे के मध्य वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। अवकाश के दिनों में भी वैक्सीन लगाई जायेगी।

उपनिदेशक सूचना/जिला सूचना अधिकारी योगेश मिश्रा ने बताया है कि वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित आवेदन फाॅर्म जिला सूचना कार्यालय नैनीताल तथा मीडिया सेन्टर हल्द्वानी में 10 मई (सोमवार) से उपलब्ध होगे। इसकेे अलावा निर्धारित फाॅर्म सोशल मीडिया तथा व्हाट्सएप गु्रपों में भी उपलब्ध कारा दिये गये है। आवेदन प्रत्रों का सत्यापन करने के लिए अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी मीडिया सेन्टर हल्द्वानी गोविन्द सिंह बिष्ट तथा अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी नैनीताल अहमद नदीम को अधिकृत किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments