Monday, July 14, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडजानिए, कांग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने जिला प्रशासन से क्या...

जानिए, कांग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने जिला प्रशासन से क्या की मांग

सेवा में,

श्रीमान अपर जिलाधिकारी महोदयज

नपद उधम सिंह नगर

विषयः कोरोना से जूझ रहे गरीब परिवारों को राहत देने के सम्बंध में

महोदय,

वर्तमान में कोरोना महामारी से चारों तरफ हाहाकार की स्थिति है। जनपद उधम सिंह नगर भी कोरोना महामारी से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं आॅक्सीजन के अलावा अन्य जरूरी सामान की किल्लत का भी सामना करना पड़ रहा हैं। खासकर गरीबों के सामने गंभीर संकट की स्थिति है। एक तरफ उन्हें रोजी रोटी के लाले पड़े हुए हैं तो दूसरी तरफ गरीब मरीजों को उपचार में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना काल में जरूरी चिकित्सा सेवाएं गरीब तबके की पहुंच से बाहर होती जा रही है।

अतएवं जनहित में जिला कांग्रेस कमेटी उधम सिंह नगर आपसे निम्नलिखित मांग करती है। कृपया इन मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर इनके समाधान के लिए तत्काल अपने स्तर से कार्रवाई करें ताकि गरीब जनता को इस महासंकट के समय में राहत पहुंचाई जा सके।

 

1. रूद्रपुर समेत अन्य शहरों में प्राईवेट लैबों पर सीटी स्कैन के पांच पांच हजार रूपये तक लिये जा रहे हैं। इसके अलावा एक्सरे भी महंगा कर दिया गया है। अतः आपसे निवेदन है कि कोविड के गंभीर संकट को देखते हुए गरीब आम व्यक्ति के लिए सीटी स्कैन, एक्सरे एवं ब्लड जांच सहित अन्य जरूरी आवश्यकताओं पर आदि पर 50 प्रतिशत छूट प्रदान की जाये।

 

2. कोरोना काल में कई लोग चिकित्सा सामग्री के साथ साथ अन्य वस्तुओं की कालाबाजारी कर रहे हैं। मेडिकल स्टोरों पर जरूरी दवाओं, इंजेक्शन और अन्य जरूरी सामान को कई गुना अधिक महंगे दामों में बेचा जा रहा है, एम्बुलेंस का किराया भी कई गुना अधिक लिया जा रहा है। बाजार में जरूरी सामान की बिक्री एवं आवश्यक सेवाओं पर निगरानी के लिए टीम गठित कर आपदा में मजबूरी का फायदा उठाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाये।

 

3. जिले में कई स्थानों पर आक्सीजन सिलेण्डरों की भारी कमी है जिसके चलते आम आदमी को आक्सीजन सिलेण्डर प्राप्त करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आक्सीजन सिलेण्डर की कमी दूर करने के साथ साथ इनके वितरण की व्यवस्था सुगम की जाये ताकि हर जरूरतमंद को आसानी से आॅक्सीजन उपलब्ध हो।

प्रतिलिपिः जिलाधिकारी महोदया, उधम सिंह नगर

निवेदक

हिमांशु गावा, कार्यवाहक अध्यक्ष

जिला कांग्रेस कमेटी, उधम सिंह नगर

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments