एफएनएन, रुद्रपुर : उत्तराखंड में भी कोरोना ने पांव पसार लिए हैं। लगातार मौतों का सिलसिला जारी है। यहाँ विद्युत विभाग के एसडीओ की आज सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। उनके निधन की खबर पाते ही जहां परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं विद्युत विभाग में भी शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी मुताबिक उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण खंड रुद्रपुर द्वितीय विनोद कुमार पिछले कुछ दिनों से मेडिसिटी अस्पताल में अपना उपचार करा रहे । वह कोरोना से संक्रमित थे । जहां आज मध्य रात्रि उनका निधन हो गया। उनके निधन का समाचार पाते ही शोक की लहर दौड़ गई। तमाम लोगों ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया।