एफएनएन, रुद्रपुर : पंडित राम सुमेर शुक्ल मेडिकल कॉलेज में आज दोपहर एक कोरोना मरीज को लगाया गया ऑक्सीजन सिलेंडर लीक हो गया। इससे मरीज के तीमारदारों में हड़कंप मच गया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के बाहर हंगामा किया और लापरवाही का आरोप लगाया।
मरीज के तीमारदारों का कहना है कि वार्ड में कोई स्टाफ मौजूद नहीं है। इससे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि परिजनों के शोर मचाने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने सिलेंडर को वहां से हटा दिया। परिजनों की ओर से बनाई गई यह वीडियो फ्रंट न्यूज़ नेटवर्क को भी भेजी गई।