एफएनएन,रुद्रपुर : 1 मार्च को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्ववाहन पर आयोजित किसान महापंचायत कार्यक्रम के तहत एस एस पी दलीप सिंह कुँवर द्वारा पुलिस कार्यालय में किसान पदाधिकारियों/ कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें किसान महापंचायत की रूपरेखा कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले प्रमुख पदाधिकारियों, संभावित भीड़ व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली गई। कार्यक्रम में भीड़ की अधिक संभावना के दृष्टिगत एवं कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले किसानों को अवस्थाओं का सामना न करना पड़े एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने की आदि के दृष्टिगत आयोजकों से कार्यक्रम स्थल को परिवर्तित करने एवं पुलिस को कानून व्यवस्था में सहयोग किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान एसपी सिटी ममता बोरा, एसपी क्राइम मिथलेश सिंह, सीओ सिटी अमित कुमार, सिओ लाइन बीएस भंडारी , सहित जनपद के किसान नेताओं का प्रतिनिधित्व कर रहे प्रमुख कार्यकर्ताओं में इकबाल सिंह अमनदीप, प्रीतपाल, भूपेंद्र सिंह तरसेम सिंह आदि प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।