एफएनएन,रुद्रपुर : स्मैक की तस्करी में लिप्त पति पत्नी को एसटीएफ टीम ने धर दबोचा । दोनों के पास भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुई ।पुलिस के मुताबिक यह दंपत्ति लंबे अरसे से स्मैक की तस्करी में शामिल थे। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।एसटीएफ प्रभारी राजेश पांडे ने बताया कि रुद्रपुर की भूत बंगला के रहने वाले सोनू खान पुत्र असद खान और उसकी पत्नी को सैजनी मोड़ के पास धर दबोचा।

तलाशी लेने पर उनके पास 52 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया ।एसटीएफ प्रभारी ने बताया यह दंपत्ति लंबे अरसे से स्मैक की तस्करी कर रहे थे। अब उनके तार खंगाले जा रहे हैं।