एफएनएन, देहरादून : केदारनाथ जाने के लिए हेली सेवा के नाम पर साइबर ठग ने एक व्यक्ति से 76 हजार रुपये ठग लिए। रायपुर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आइटी पार्क निवासी शशांक जैन ने बताया रायपुर थाने में तहरीर दी है कि उन्हें केदारनाथ जाना था। वह फाटा से केदरानाथ तक हेली सेवा से जाना चाहते थे। टिकट बुक करवाने के लिए उन्होंने उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर हेली सेवा उपलब्ध करवाने वाली कंपनियों के नंबर तलाश किए।
इस दौरान उन्हें लेवनेल सोल्यूशन के नाम से एक लिंक दिखा। लिंक खोलने पर उसमें दिए नंबर पर संपर्क किया तो फोन रिसीव करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम राज बताया और हेली सेवा टिकट बुक करने का आश्वासन दिया। उसने शिकायतकर्ता सेफाटा से केदारनाथ तक छह टिकट बुक करने की एवज में 76 हजार रुपये मांगे। शिकायतकर्ता ने आरोपित के दिए बैंक खाते में उक्त रकम ट्रांसफर की। इसके बाद आरोपित ने वाट्सएप के माध्यम से टिकट भेज दिए।
टिकट लेकर जब वह हेलीपैड पर पहुंचे तो पता चला कि टिकट फर्जी हैं। रायपुर थानाध्यक्ष मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।