एफएनएन, दिल्ली : राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़े के अनुसार, बुधवार को कोरोना के 7,498 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही 11,164 मरीज स्वस्थ हुए। पिछले 24 घंटे में 29 मरीजों की मौत हो गई। संक्रमण दर 10.59 फीसद हो गई है। दिल्ली में अब कोरोना के 38,315 एक्टिव केस रह गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 28733 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। जबकि 1887 मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से 725 मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर हैं। वहीं, 155 मरीज वेटिंलेटर पर हैं।
इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 6,028 नए मामले सामने आए थे। वहीं, 31 मरीजों की मौत हो गई थी। कंटेनमेंट जोन के बढ़ने की गति भी धीमी हुई है। सैकड़ों की संख्या में बढ़ने वाले कंटेनमेंट जोन का आंकड़ा अब दहाई पर आ गया है। इस माह 550 से अधिक मरीजों की मौत : दिल्ली में पांच दिसंबर को ओमिक्रोन का पहला मामला सामने आया था। तब से अभी तक कोरोना के कुल 3,62,204 से अधिक मामले आ चुके हैं जिसमें से 88.32 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।