
एफएनएन, बर्दवान : पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान रेलवे स्टेशन पर रविवार दोपहर ट्रेन पकड़ने के लिए उमड़ी भारी भीड़ के कारण भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. इस घटना में 7 लोग घायल हो गए. उन्हें बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि वे इस घटना की जाँच कर रहे हैं. इस बीच, बर्द्धमान दक्षिण से तृणमूल विधायक खोकन दास इस घटना के लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराया.
यह घटना रविवार शाम की है. बर्द्धमान स्टेशन पर कुल 8 प्लेटफॉर्म हैं. रविवार दोपहर प्लेटफॉर्म 4, 6 और 7 पर तीन ट्रेनें खड़ी थी. बर्द्धमान-हावड़ा लोकल ट्रेन प्लेटफॉर्म 4 पर, रामपुरहाट लोकल प्लेटफॉर्म 6 पर और आसनसोल लोकल प्लेटफॉर्म 7 पर खड़ी थी. यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए सीढ़ियों से नीचे उतरने की जल्दी में थे. तभी धक्का-मुक्की में वे गिर पड़े और भगदड़ जैसी स्थिति हो गई.
इस घटना में सात लोग घायल हो गए. खबर फैलते ही स्टेशन परिसर में दहशत फैल गई. रेलवे बचाव दल ने मौके पर पहुँचकर घायलों को निकाला और बर्द्धमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. वहाँ उनका इलाज चल रहा है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, 7 घायलों के एक्स-रे और सीटी स्कैन किए गए हैं. इनमें से एक का पैर टूट गया है. बाकी की हालत स्थिर है. यात्रियों ने भी इस घटना में रेलवे की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं. उनका आरोप है कि आज का यह हादसा कुप्रबंधन के कारण हुआ.
इस बीच, बर्द्धमान दक्षिण के विधायक खोकन दास ने आज इस घटना में रेलवे अधिकारियों की लापरवाही के खिलाफ आवाज उठाई. उन्होंने कहा, ‘रेलवे का बुनियादी ढाँचा ठीक नहीं है. सीढ़ियाँ चौड़ी नहीं हैं. नतीजतन यात्रियों का दबाव बढ़ने पर भीड़भाड़ हो जाती है लेकिन रेलवे अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं देते. इसीलिए समय-समय पर दुर्घटनाएँ होती रहती हैं. इस घटना में 7 लोग घायल हुए हैं. उनका इलाज चल रहा है.’
उन्होंने यह भी कहा, ‘इससे पहले प्लेटफॉर्म पर पानी की टंकी टूटने से यात्रियों की मौत हो गई थी लेकिन फिर भी सुविधा की कमी है. आम आदमी अब ट्रेन से यात्रा करते समय सुरक्षित नहीं है. आज कोई बड़ा हादसा हो सकता था. संयोग से दिसंबर 2023 में बर्द्धमान स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 2 और 3 के बीच एक पानी की टंकी गिर गई थी.
उस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 34 लोग घायल हुए गए थे. इस घटना के कारण लोग बेसुध हो गए थे. पानी की टंकी टूट गई और ऊपर से पानी बहने लगा. पानी के तेज बहाव के कारण कुछ लोग रेलवे ट्रैक पर भी गिर गए. कई लोगों के सिर और चेहरे पर चोटें आईं. उनके शरीर के कई हिस्सों में चोटें आईं. उस घटना के बाद, रविवार को हुई घटना से यात्रियों में दहशत का माहौल है.

