Friday, November 14, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशबरेली में 30वां रुहेलखंड महोत्सव, विभिन्न कलाओं में सफल प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

बरेली में 30वां रुहेलखंड महोत्सव, विभिन्न कलाओं में सफल प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

एफएनएन ब्यूरो, बरेली। ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन एवं जिला समारोह समिति के संयुक्त तत्वावधान में बरेली में 30वां रुहेलखंड महोत्सव आयोजित किया गया। प्रसिद्ध रंगकर्मी स्वर्गीय जेसी पालीवाल द्वारा शुरू कराए गए रुहेलखंड महोत्सव में इस बार बरेली के 26 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। देशभक्ति गीत, नृत्य, समूह नृत्य, गायन एवं नाटकों के मंचन में कलाकारों ने अपनी-अपनी अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया और पुरस्कार भी प्राप्त किए।

प्रथम सत्र का शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि बरेली कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने माँ शारदे के चित्र के समक्ष दीप जलाकर और पुष्पार्चन-माल्यार्पण कर किया। द्वितीय सत्र में जिला प्रशासन की ओर से नगर मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला ने प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं एवं संस्था के इस भव्य आयोजन की प्रशंसा की। संस्थाध्यक्ष राजीव शर्मा टीटू ने आगामी कार्यक्रमों के लिए अपने सुझाव रखे।

राजेन्द्र घिल्डियाल, निर्भय सक्सेना, गोविंद सैनी, डॉ. सैय्यद सिराज, पवन कालरा, राजीव शर्मा बी. एस. ए., प्रदीप मिश्रा, राजीव लोचन, मोहम्मद नबी, दिलशाद, शिवम प्रजापति, नीमा भण्डारी, हसीन मियाँ, मेराज, जागेश शर्मा, विक्रम सिंह, सुबोध शुक्ला, देवेंद रावत, सचिन श्याम भारतीय, अमित कक्कड़, नाजमा, रवि सक्सेना, रेनू गुप्ता, शैलेन्द्र सक्सेना, अजय विक्टर, रश्मि विक्टर,सुशील सक्सेना, हरीश भल्ला, आशीष छाबड़ा आदि ने सहयोग किया। प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को संस्था के पदाधिकारियों ने पुरस्कृत किया।

एकल प्राइमरी वर्ग में तनुश्री प्रथम, जूनियर डांस महिला में अर्जिता एवं परी कश्यप प्रथम, आर्या सक्सेना, सुहानी रस्तोगी और अनन्या द्वितीय, एकल सीनियर महिला में वैष्णवी कश्यप और लवी सिंह प्रथम, मार्या शर्मा शर्मा और कीर्ति कश्यप द्वितीय,एकल जूनियर पुरूष में आरव देवल और अनिकेत सक्सेना प्रथम,अरविंद द्वितीय,एकल सीनियर पुरुष में तेजस सक्सेना प्रथम, अंकुश और दीपांशु द्वितीय, समूह नृत्य में सूर्या डांस, प्राइमरी स्कूल पुरनापुर बिथरी चैनपुर एवं ए.डी.सी. डांस ग्रुप प्रथम, युगल डांस में मॉर्निका अग्रवाल और दीपिका अग्रवाल, अनन्या और रचित प्रथम, तोषी और सानवी द्वितीय, गायन में मीना गुप्ता प्रथम रहे। विशेष पुरस्कार जयराज विक्टर को दिया गया।

शाम को वीर विजय नाट्य संस्था बरेली के कलाकारों ने रवि सक्सेना के निर्देशन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के विचारों पर आधारित नाटक “हम सब एक हैं” का मंचन किया। मुख्य किरदार रवि सक्सेना, गोपाल श्रीवास्तव ने अदा किया। सहयोगी कलाकारों में नाहिद बेग, आकाश सक्सेना, अमित कक्कड़, गुड्डू बाबू, अतुल मोर्य, दीपक चौधरी, राखी यादव एवं रूप सज्जा/संगीत में हरजीत कौर प्रमुख रहे। नाटक की सभी दर्शकों ने सराहना की। सभी कलाकारों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन सुनील धवन, संजय मठ और रोहित राकेश ने किया। निर्णायक मंडल में हरजीत कौर और नाहिद बेग रहे। मीडिया प्रभारी देवेन्द्र रावत ने सभी का आभार जताया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments