एफएनएन, रुद्रपुर : यहां दानपुर का रहने वाला एक परिवार शिक्षक की दबंगई से खासा खौफ में है। यह शिक्षक फोन पर गंदी- गंदी गालियां व परिवार को जान से मारने की धमकी देता है, ऐसे में परिवार खौफजदा है। इस मामले में जिलाधिकारी पीलीभीत और जिला शिक्षा अधिकारी से न्याय की मांग की गई है।
दानपुर की रहने वाली सुरेंद्र पत्नी श्याम चौधरी का कहना है कि प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर खास, ब्लॉक ललौलीखेड़ा, पीलीभीत में नियुक्त शिक्षक जितेंद्र चौधरी उन्हें परेशान किए हैं। जितेंद्र गोदावरी स्टेट, सुनगढ़ी (पीलीभीत) का रहने वाला है। उससे उनकी पुत्री स्वाति चौधरी का विवाह हुआ था, जो इस समय अपने मायके में रह रही है और कोर्ट में पति-पत्नी का विवाद संबंधी मुकदमा चल रहा है। जितेंद्र चौधरी सुरेंद्री के घर मोबाइल फोन के जरिए उनकी पुत्री और परिवार वालों को गंदी गंदी गालियां और जान से मारने की धमकी देता है। इसकी कॉल रिकॉर्डिंग भी उन्होंने अधिकारियों को उपलब्ध कराई है। सुरेंद्री का कहना है कि शिक्षक के नाम पर कलंक है, जो शिक्षक गाली गलौज करता हो वह भला बच्चों का भविष्य कैसे बना सकता है। उनका कहना है कि स्वाति से घरेलू हिंसा तलाक व अन्य धाराओं में जितेंद्र का मुकदमा चल रहा है ।उन्होंने कहा कि जितेंद्र से उन्हें और उनके परिवार को जान माल का खतरा है। जिला अधिकारी ने इस मामले की जांच जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपी है। सुरेंद्री का कहना है कि उनके व उनके परिवार के किसी व्यक्ति की क्षति के लिए सीधे तौर पर जितेंद्र चौधरी जिम्मेदार होगा। आपको बता दें कि जितेंद्र के खिलाफ 4 अगस्त को रुद्रपुर कोतवाली में भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
शिक्षक देता है गंदी गंदी गालियां, परिवार को बना है भय, जिलाधिकारी पीलीभीत से लगाई मदद की गुहार
RELATED ARTICLES