Thursday, April 24, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडसैलून में झगड़ रहे 2 भाई, बीच-बचाव करने पहुंचे बैंक कर्मी की...

सैलून में झगड़ रहे 2 भाई, बीच-बचाव करने पहुंचे बैंक कर्मी की मौत

एफएनएन, काशीपुर: के एक सैलून में दो भाइयों के झगड़े में बीच-बचाव करने पहुंचे बैंककर्मी की सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या मानकर दो लोगों को हिरासत में लिया है। कुंडेश्वरी निवासी सोमित कुमार (46) पुत्र महक सिंह काशीपुर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक में सहायक के पद पर तैनात थे। मंगलवार रात लगभग आठ बजे वह घर के पास स्थित सैलून में गया था। वहां सैलून संचालक भाई किसी बात को लेकर झगड़ रहे थे। सोमित ने बीच-बचाव का प्रयास किया।

पुलिस के अनुसार बीच बचाव के दौरान पहले सोमित की ठोड़ी में कोई नुकीली चीज लगी। इस दौरान हुई धक्का-मुक्की में वह जमीन पर गिरे और उनके सिर के पिछले हिस्से पर गंभीर चोट लग गई। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे गंभीर अवस्था में लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर सैलून से दो सगे भाइयों को हिरासत लिया है।

पुलिस ने पैनल के माध्यम से वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के मुताबिक युवक की मौत ठोड़ी में किसी नुकीली चीज के घाव से नहीं, बल्कि सिर के पीछे की हड्डी टूटने से हुई है।

परिजनों ने लगाया हमला करने का आरोप
बुधवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने बताया कि घर के पास स्थित एक सैलून पर ही दो सगे भाई आपस में झगड़ रहे थे। इसमें बीच-बचाव के दौरान किसी धारदार हथियार से सोमित के ठोड़ी पर हमला कर दिया, जिससे अधिक रक्तस्राव हो रहा था। वह अपने पीछे पत्नी और दो बेटियों सृष्टि (22) व रिया (18) को रोता-बिलखता छोड़ गया है।

प्रथम दृष्टता युवक की मौत जानबूझकर हत्या नहीं प्रतीत नहीं हो रही है। पुलिस ने दो भाइयों को हिरासत में ले लिया, साथ ही घटनाक्रम की जांच की जा रही है। – दीपक सिंह, सीओ, काशीपुर क्षेत्र

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments