Friday, November 8, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeअंतरराष्ट्रीयइजरायल में फंसे 18 हजार भारतीय, Operation Ajay के तहत कब होगी...

इजरायल में फंसे 18 हजार भारतीय, Operation Ajay के तहत कब होगी वतन वापसी; विदेश मंत्रालय ने दी अहम जानकारी

एफएनएन, नई दिल्ली : इजरायल और हमास के बीच चल रही लड़ाई पर भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को कहा कि भारत इजरायल पर हमास आतंकवादियों के हमले को आतंकवादी हमला मानता है।

अरिंदम बागची ने एक ब्रीफिंग में संवाददाताओं से कहा, “आतंकवाद को उसके सभी रूपों में जवाब देना वैश्विक जिम्मेदारी है।” उन्होंने कहा, “भारत ने हमेशा एक स्वतंत्र फिलिस्तीन की वकालत की है।” अरिंदम बागची ने बताया कि इजरायल में फंसे भारतीयों को ऑपरेशन अजय के जरिए वापस लाया जायेगा।

  • इजरायल में फंसे लोगों की होगी वतन वापसी

विदेश मंत्रालय ने कहा, “लगभग 18,000 भारतीय इजरायल में हैं। वहां संघर्ष चल रहा है और यह चिंता का विषय है। भारतीयों को हमारे मिशन अजय द्वारा जारी सलाह का पालन करने की सलाह दी गई है।” विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, “जैसा कि कल विदेश मंत्री ने घोषणा की थी कि ऑपरेशन अजय को हमारे उन नागरिकों की इजराइल से वापसी की सुविधा के लिए शुरू किया गया है जो वापस आना चाहते हैं।

भारतीय नागरिकों को लेने के लिए पहली चार्टर उड़ान आज रात तेल अवीव पहुंचेगी।” और उड़ान के कल सुबह भारत लौटने की संभावना है। इसमें 230 यात्रियों के सवार होने की उम्मीद है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments