एफएनएन, रुद्रपुर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर सूबे में सप्ताह में दो दिन लाॅकडाउन मुहर लग चुकी है। सोमवार को साप्ताहिक बंदी के बाद तीन दिन पूर्ण लाॅकडाउन से रुद्रपुर के व्यापारी उबर भी नहीं पाए थे कि 18-19 को नई व्यवस्था के तहत पुनः लाॅकडाउन की घोषणा कर दी गई। व्यापारियों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। विरोध स्वरूप व्यापारियों ने तख्तियों के साथ अपने फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल किए हैं। व्यापारी नेता संजय जुनेजा का कहना है कि सोमवार को साप्ताहिक बंदी के बाद 17 जुलाई तक पहले ही शहर चार दिन के लिए पूर्ण लाॅकडाउन रहा, अब 18 और 19 की बंदी व्यापारियों की कमर तोड़ देगी। उनका कहना है कि 18-19 की बंदी से रुद्रपुर को मुक्त रखा जाए, क्योंकि पहले ही चार दिन की बंदी हो चुकी है। दो दिन की बंदी के बाद सोमवार को फिर बाजार बंद रहेगा, ऐसे में व्यापारी कैसे गुजर-बसर करेगा।
संक्रमण का दायरा बढ़ा, सरकार की चिंता
उत्तराखंड में एक ही दिन में कोरोना संक्रमितों के 199 मामले आने के बाद प्रदेश सरकार की चिंता और बढ़ गई है। मुख्यमंत्री का कहना है कि कोरोना की चेन को तोड़ना है तो शारीरिक दूरी का पालन करना ही होगा। उनका कहना है कि शनिवार और रविवार को पूरे प्रदेश में पूर्ण लाॅकडाउन को बढ़ाने पर आगे भी विचार किया जा सकता है। यानी उत्तराखंड यूपी की तर्ज पर चलते हुए हर सप्ताह शनिवार और रविवार को पूर्ण लाॅकडाउन रखने पर मंथन कर रहा है।