मुकेश तिवारी, बरेली : कोरोना के नए वेरिएंट ओमीकोन के खतरे के बीच विदेश से आने वाले यात्रियों की निगरानी की जा रही है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के सामने विदेश से आकर लापता होने वाले 178 यात्री संकट खड़ा कर सकते है। इन यात्रियों ने देश में आने के बाद से कोई जानकारी नहीं दी। पहचान छिपाने की नीयत से मोबाइल नंबर और गलत पते में भी हेर-फेर कर दिया। आशंका है अगर ये यात्री संक्रमित हुए तो संक्रमण फैल सकता है।
सर्विलांस टीम से मिले आंकड़ों के अनुसार 28 दिसंबर तक आने वाले 178 यात्रियों के बारे में जानकारी नहीं जुटा जा सकी। अन्य जनपदों के 131 यात्रियों के बारे में उनके जिले में कार्यरत सर्विलांस टीमों को जानकारी दे दी गई है। सर्विलांस टीम के प्रभारी डाक्टर अनुराग गौतम ने बताया कि दिसंबर मैं अब तक 1,187 यात्री विदेश से लौट चुके हैं जिसमें से 878 यात्रियों को ट्रेस किया जा चुका है। इसमें से 510 यात्रियों की कोरोना जांच के लिए सैंपल भी कराएं गये और इन्हें एक सप्ताह होम आइसोलेशन के निर्देश दिए गए हैं।