एफ़एनएन, लखनऊ : शासन ने आईपीएस अफसरों में बड़े पैमाने पर फेरबदल की है।कानपुर के एसएसपी दिनेश पी हटाए गए हैं।प्रीतिंदर सिंह कानपुर के एसएसपी/डीआईजी होंगे। दीपक कुमार अयोध्या के एसएसपी/डीआईजी बनाए गए है। के सत्य नारायण डीआईजी चित्रकूटधाम होंगे। आशुतोष कुमार डीआईजी पीएसी मुख्यालय बनाए गए हैं। दीपक रतन को डीआईजी अलीगढ़ रेंज तो दिनेश पी एसएसपी झांसी बनाए गए है। सत्येंद्र कुमार एसपी लखीमपुर खीरी होंगे। यशवीर सिंह एसपी जालौन बनाए गए हैं। लखनऊ के डीसीपी दिनेश सिंह एसपी अमेठी होंगे। डी प्रदीप कुमार एसपी ईओडब्ल्यू वाराणसी होंगे। डॉ सतीश कुमार सेनानायक एसडीआरएफ बनाया गया है।ख्याति गर्ग डीसीपी लखनऊ होंगी। आशीष तिवारी एसपी रेलवे झांसी बनए गए हैं। पूनम सेनानायक पीएसी आगरा बनाई गईं है। अनिल राय डीआईजी बस्ती रेंज बनाए गए हैं। इस बार आईपीएस के तबादलों में नया प्रयोग किया गया है। कानपुर और अयोध्या में DIG लगाए गए।एसएसपी की जगह डीआईजी लगाए गए वहीं प्रीतिंदर कानपुर और दीपक कुमार अयोध्या होंगे।
यूपी में 15 आईपीएस अफसरों के तबादले
RELATED ARTICLES