Saturday, July 27, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराष्ट्रीयछठ व दीपावली त्योहारों के चलते अगले महीने से दौड़ेगी 100 नई...

छठ व दीपावली त्योहारों के चलते अगले महीने से दौड़ेगी 100 नई ट्रेनें

एफएनएन, नई दिल्ली: भारतीय रेल कोरोना काल में सभी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चलाई जा रही ट्रेनों की संख्या में अगले माह से और बढ़ोतरी करने की तैयारी में है। जो कि रेलवे यात्रियों के लिए कारगर व लाभदायक साबित हो सके। इस कड़ी में जब अगले माह अक्टूबर व नवंबर में त्योहारों की बयार बहने वाली है तो इसी बयार को ध्यान में रखते हुए रेलवे अपने यात्रियों को छठ व दिवाली त्योहारों का ध्यान रखते हुए अगले महीने से भारतीय रेलवे 100 नई ट्रेनें चलाने जा रही है। इन ट्रेनों को चलाने का फैसला त्योहारों के मौसम में यात्रियों की आवाजाही को मद्देनजर रखते हुए उठाया गया है।

इन बातों का रखना होगा विशेष ध्यान

अक्टूबर-नवंबर में जब दुर्गा पूजा से लेकर दशहरा, दिवाली और छठ के बड़े त्यौहार आते हैं उस समय यात्रियों की आवाजाही बढ़ेगी। रेलवे ने इस स्थिति के मद्देनजर अगले माह से लगभग 100 ट्रेन और चलाने की तैयारी कर रखी है। इनमें आधी से ज्यादा बिहार और बंगाल को जोड़ने वाली होंगी। यह सभी ट्रेनें भी विशेष श्रेणी वाली होंगी जो सभी आरक्षित कोच वाली होगी। जनरल कोच में भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए आरक्षण किया जाएगा।

कोविड टेस्ट रहेगा अनिवार्य

दुनिया कोरोना के कहर से त्राहि-त्राहि कर रही है तो ऐसे में भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के संचालन के लिए कुछ दिशानिर्देश निर्धारित किए हैं, जिनका सभी यात्रियों के लिए अनुपालन करना अनिवार्य होगा। मसलन, सभी यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना होगा। मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा। समय-समय पर खुद को सैनिटाइज करना होगा। सभी यात्रियों को कोविड टेस्ट अनिवार्य रहेगा। यात्रियों का पूर्ण रूप से स्वस्थ्य रहना अनिवार्य किया गया है, ताकि सभी यात्रियों की यात्रा कोरोना के दौर में महफूज रह सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments