एफएनएन, रुद्रपुर : जिला पंचायत सदस्य लखबीर सिंह लक्खा ने जारी बयान में बताया है कि दिवंगत छात्र नेता स्वर्गीय श्री संदीप संधू की याद में उनके समस्त मित्रों छात्र शक्ति एवं युवा शक्ति द्वारा आयोजित होने वाला रक्तदान शिविर इस बार भी 10 जून 2021 को प्रातः 9:00 बजे से रुद्रपुर के किच्छा रोड स्थित सरकारी रक्तकोष मैं आयोजित होगा। जिला पंचायत सदस्य लखबीर सिंह लक्खा ने कहा कि 10 जून 2010 को हमारे क्षेत्र के प्रत्येक युवा में लोकप्रिय एवं बहुत ही हंसमुख स्वभाव के धनी स्वर्गीय श्री संदीप संधू जी का एक मार्ग दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया था उनकी पावन स्मृति में सन 2011 से ही प्रत्येक वर्ष की 10 जून को लगातार 9 वर्षो से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है । यह रक्तदान शिविर पूरे वर्ष का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर होता है ।इस वर्ष भी यह शिविर बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा ।
युवा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुशील गाबा ने कहा कि इस बार कोरोना के चलते ब्लड बैंकों में ब्लड की बहुत कमी है। कोरोना संक्रमण काल की बड़ी लहर एवं वैक्सीनेशन को देखते हुए जटिल परिस्थितियों के बावजूद समस्त युवाओं ने यह तय किया है इस रक्तदान शिविर को वृहद स्तर पर आयोजित किया जाएगा । इसके लिए पूरे क्षेत्र के समस्त युवाओं का सहयोग बहुत आवश्यक है । इसके लिए समस्त व्यवस्थाओं को पूर्ण कर लिया गया है एवं युवाओं व छात्रों व सामाजिक कार्यकर्ताओं से जनसंपर्क अभियान भी प्रारंभ कर दिया गया है । छात्र नेता संदीप सिंह ने समस्त युवाओं व छात्रों से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में इस महा रक्तदान शिविर में आकर रक्तदान कर इस सामाजिक कार्य में अपना यादगार सहयोग अर्पित करें।