एफएनएन,उत्तराखंड:चारधाम यात्रा में फिर से तीर्थयात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है। हालांकि खराब मौसम यात्रियों की राह में बाधा बन रहा है। इसके बावजूद बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। अक्तूबर माह में दीपावली तक हेली सेवा की बुकिंग फुल हो चुकी है।
15 सितंबर तक लगभग 46.64 लाख तीर्थयात्रियों ने चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण किया। इसमें 35.81 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। पिछले तीन-चार दिनों से बारिश के कारण केदारनाथ हेली सेवा बाधित हो रही है। इससे यात्रियों का बैकलॉग बढ़ने से हेली कंपनियों को टिकट रद्द करने पड़ रहे हैं।
चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य
बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा करने के लिए तीर्थयात्रियों को पंजीकरण करना अनिवार्य है। पंजीकरण के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन की व्यवस्था है। बाहरी राज्यों से आने वाले तीर्थयात्री पर्यटन विभाग की वेबसाइट http://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।


स्थान किराया प्रति यात्री(आना-जाना)
गुप्तकाशी 7750 रुपये
फाटा 4720 रुपये
सिरसी 4680 रुपये

