- प्रदेश अध्यक्ष कुंदन सिंह लटवाल ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक
एफएनएन, रुद्रपुर : भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन सिंह लटवाल ने कहा कि ‘ सेवा ही संगठन है ‘ की भावना लेकर कार्यकर्ता उत्साह के साथ आगे बढ़े और सरकार की नीतियों का प्रचार- प्रचार करें। कुंदन सिंह लटवाल आज यहां भाजपा कार्यालय में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे। इससे पहले उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कोरोना काल में युवा मोर्चा की ओर से किए गए सेवा कार्यों की समीक्षा की और सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह कोरोना काल में युवा कार्यकर्ताओं ने लोगों को मदद पहुंचाई, वह सराहनीय है। बात ऑक्सीजन सिलेंडर की हो, ऑक्सीमीटर की, भोजन या फिर अस्पतालों में बेड उपलब्ध कराने की, कार्यकर्ताओं ने निस्वार्थ भाव से सेवा की और महामारी के इस दौर में दुखी लोगों के सारथी बने। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में लैब टेक्नीशियन और लोक संस्कृति के वाहक व समाज का चौथा स्तंभ पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा।
इसके साथ ही उन्होंने नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए अभियान चलाए जाने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों के मतदाता कार्ड बनवाएं ताकि वह चुनाव में अपने मत का प्रयोग कर सकें। इसके साथ ही उन्होंने 23 व 24 जुलाई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आगमन पर स्वागत को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बाइकों के साथ बॉर्डर पर जमा रहें और सीएम को रिसीव करने के साथ ही अगले बॉर्डर तक काफिला बनाकर लेकर जाएं। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना नियमों का पालन करने की बात भी कही। बैठक में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर गुंजन सुखीजा को संयोजक और हिमांशु शुक्ला को सह संयोजक नियुक्त किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा ने कहा कि युवा ही संगठन की शक्ति हैं, ऐसे में युवाओं की जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में युवा शक्ति ही इतिहास रचेगी और प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार बनेगी। बैठक में रंजन बरगली, सरबजीत सिंह ,विकास शर्मा, योगेश पानू, वासु शर्मा, ललित मिगलानी, अमित नारंग, नमन चावला, विजय डे, बिट्टू चौहान, शुभम मेहरा, बिट्टू राणा, सचिन बठला व जैकी चौधरी आदि मौजूद थे।