एफएनएन, सिंगरौली: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक रोंगटे खड़ा कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसमें कुछ लोगों द्वारा मोबाइल चोरी के शक में युवक को सजा दी गई. चार-पांच लोगों ने मिलकर एक युवक को पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा. इन लोगों ने पुलिस से ऊपर खुद ही युवक को सजा दे दी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस इस घटना में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.
मामला सिंगरौली के माडा थाना क्षेत्र के शीतुल खुर्द गांव का बताया जा रहा है. जहां छठ के कार्यक्रम में एक युवक उम्र 30 वर्ष गया हुआ था. कार्यक्रम के दौरान किसी का मोबाइल फोन चोरी हो गया था. जब मोबाइल चोरी की खबर फैली तो कुछ 4-5 युवकों ने इस युवक पर शक किया. इसके बाद वे पुलिस में शिकायत किए बगैर खुद ही युवक को सजा देने लगते हैं.
युवक को गांव से दूर ले जाकर पेड़ से बांधकर मारा
मोबाइल चोरी के शक में युवक की बेदम पिटाई
एसडीओपी गौरव पांडे ने बताया कि “युवक छठ के कार्यक्रम में गया था. जहां मोबाइल की चोरी हो गई थी, उसी के शक में युवक को कोतवाली थाना क्षेत्र के गनियारी में ले जाकर मारपीट की गई है. फिलहाल युवक की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर 4 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जांच की जा रही है.





