- पौड़ी के यमकेश्वर, उत्तरकाशी के डूंडा मोटर मार्ग निर्माण के लिए ₹31 करोड़ स्वीकृत
एफएनएन, देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ई-ऑफिस परियोजना के सुचारू संचालन के वास्ते प्रमुख राजकीय कार्यालयों में वाई-फाई सेटअप स्थापित करने के लिए एक करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इसके साथ ही पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर और उत्तरकाशी में डूंडा विकासखंड में मोटर मार्ग निर्माण के लिए आर्थिक स्वीकृति दी है।
प्रदेश सरकार इस समय सभी कार्यालयों में ई-आफिस कार्य पर जोर दे रही है। सभी कार्यालयों में अब ऑनलाइन कार्य किया जाना है। इसके तहत फाइलों का मूवमेंट व इस पर स्वीकृतियां भी आनलाइन दी जाएंगी। इसका मकसद कार्य में पारदर्शिता के साथ ही तेजी लाना भी है। इसके साथ ही अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय करना है। ई-ऑफिस में सभी कार्य समयबद्ध किया गया है। इससे यह भी पता लग सकेगा कि फाइल कहां पर है और इसे आगे बढ़ाने में कितना समय लगाया गया है। ई-ऑफिस प्रणाली को सुचारू रूप से चलाने के लिए फास्ट इंटरनेट कनेक्शन न होना बड़ी समस्या बनी हुई थी।
इसे देखते हुए अब सभी कार्यालयों में वाई-फाई सेट अप स्थापित किए जा रहे हैं। जिसके लिए मुख्यमंत्री ने एक करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने यमकेश्वर की भवांसी-मांडलू मोटर मार्ग से मसोगी-कतूणी-अमाल्डू मोटर मार्ग के लिए 1.47 करोड़ रुपये और डूंडा के राजकीय इंटर कॉलेज पुजार गांव धनारी से सिद्धेश्वर मंदिर होते हुए कुवा तक मोटर मार्ग के लिए 29.48 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है।