एफएनएन, पीलीभीत: राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार की फेसबुक आईडी पर किए गए पोस्ट पर विवादित कमेंट करने वाला बिहार का निकला। कोतवाली पुलिस ने साइबर सेल की मदद से सुरागरसी के बाद आखिरकार उसे पकड़ लिया। आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। जिसमें सामने आया है कि वह राज्यमंत्री को जानता भी नहीं है। मोबाइल चलाते वक्त बार-बार पोस्ट सामने आई तो कमेंट कर दिया गया।
बता दें कि सदर कोतवाली में राज्यमंत्री के सोशल मीडिया संयोजक अनूप सिंह गंगवार की ओर से 14 मई को आई एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसमें बताया था कि 13 मई को राज्यमंत्री के फेसबुक एकाउंट पर की गई पोस्ट में एक हरिशंकर झा नामक व्यक्ति ने आपत्तिजनक कमेंट किया। कोतवाली पुलिस ने साइबर सेल की मदद से जांच शुरू की। इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी को कई जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर एसपी से भी मुलाकात की थी। पुलिस ने आईडी निलकवाई तो वह बिहार की निकली।
जिसकी तस्दीक कराने के बाद अब पुलिस को सफलता मिल गई। कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी समस्तीपुर बिहार के थाना खानपुर क्षेत्र के ग्राम खटुआह का रहने वाला हरिशंकर झा पुत्र स्वर्गीय भोला झा निकला है। उसको हिरासत में ले लिया है और कार्रवाई की जा रही है। आरोपी भट्ठे पर मजदूरी करता है। उसका कहना है कि मोबाइल चलाते वक्त बार-बार राज्यमंत्री की पोस्ट आ रही थी, इसी में वह कमेंट लिख गया था। फिलहाल कार्रवाई चल रही है।