
एफएनएन, किच्छा : किच्छा पुलिस की तत्परता से एक बच्ची को पुलिस ने उसके मां बाप से मिला दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जमा मस्जिद किच्छा की रहने वाली निमरा घर से निकल कर बस स्टैंड तक पहूंच गई जहां पर कुछ लोगों ने उसे अकेला देख कर किच्छा कोतवाली मै पुलिस के हवाले कर दिया। बच्ची भीड़ की वजह से डर गई थी जिस वजह से कुछ भी नही बता पा रही थी।
इस पर पुलिस ने शहर के तमाम सी सी कैमरे चैक किए तो बच्ची को लोकेशन सामने आ गई लोकेशन के आधार पर पुलिस ने बच्ची के परिवार से संपर्क साधा और परिवार को भी खोज निकाला और बच्ची के पिता वसीम के हवाले कर दिया । निमारा के पिता ने पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मित्र पुलिस ने उनकी पुत्री को समय रहते करवाही न की होती तो कुछ भी हो सकता था। इस कार्य के लिए देवराज, सिपाही ब्रिज मोहन, रेखा, एस आई राजेंद्र पंत का आभार प्रकट किया है।