Saturday, December 20, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
HomeIndia Newsजुबीन गर्ग का दूसरा पोस्टमॉर्टम क्यों? क्या सिंगापुर में कुछ अनहोनी हुई?

जुबीन गर्ग का दूसरा पोस्टमॉर्टम क्यों? क्या सिंगापुर में कुछ अनहोनी हुई?

एफएनएन, गुवाहाटी : असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को कहा कि लोगों के एक वर्ग की मांग के बाद गायक जुबिन गर्ग के पार्थिव शरीर का दूसरा पोस्टमॉर्टम मंगलवार सुबह गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में किया जाएगा। पहला पोस्टमॉर्टम सिंगापुर में किया गया था, जहां 19 सितंबर को गर्ग की डूबने से मौत हो गई थी। गर्ग का अंतिम संस्कार मंगलवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ गुवाहाटी के बाहरी इलाके में किया जाएगा। शर्मा ने कहा कि दूसरे पोस्टमॉर्टम के बाद सुबह साढ़े नौ बजे गर्ग के पार्थिव शरीर को श्मशान घाट के लिए ले जाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने यहां मीडिया से कहा, “यह (दूसरा पोस्टमार्टम) जनता की मांग नहीं, बल्कि कुछ अराजक तत्वों की मांग है और हमने उनकी (गर्ग की) पत्नी की सहमति से इसे करने का फैसला किया है।” उन्होंने कहा, “हम जुबिन को लेकर कोई विवाद खड़ा नहीं करना चाहते, इसलिए यह फैसला लिया गया।” मुख्यमंत्री ने कहा कि वह निजी तौर पर इस पक्ष में नहीं हैं कि ‘उनके (गर्ग के) पार्थिव शरीर को दोबारा से पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया से गुजरना पड़े, लेकिन जब कोई वर्ग, भले ही वे संख्या में कम क्यों न हों, इसकी मांग करता है तो ‘मेरी व्यक्तिगत इच्छा मायने नहीं रखती। यह लोकतंत्र है।’

शर्मा ने कहा, “सिंगापुर के चिकित्सकों द्वारा पोस्टमॉर्टम करने के बाद मुझे नहीं लगता कि एक और पोस्टमॉर्टम की जरूरत थी, क्योंकि उनके पास तकनीकी विशेषज्ञता ज्यादा है। लेकिन किसी भी वर्ग को जुबिन को लेकर किसी भी तरह की राजनीति करने की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए।” गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल और एम्स के चिकित्सकों की एक टीम पोस्टमॉर्टम करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, “(पोस्टमॉर्टम में) सुबह लगभग दो घंटे लगेंगे, इसलिए उनकी (गर्ग की) अंतिम यात्रा पहले निर्धारित समय सुबह 7.30 बजे के बजाय सुबह 9.30 बजे शुरू होगी।” गर्ग (52) की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय मौत हो गई थी। गायक ‘नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल’ में भाग लेने गए थे। उन्होंने कहा कि असम के लोगों ने भी शुरुआत में कहा था कि सिंगापुर में पोस्टमॉर्टम की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि उनके पसंदीदा गायक की मौत के बाद उनके शरीर को इस प्रक्रिया से गुजरना पड़े। शर्मा ने दावा किया, “इसके बाद फिर से मांग उठी कि असम सरकार को पोस्टमॉर्टम नहीं करवाना चाहिए, क्योंकि उन्हें (लोगों के एक वर्ग को) हम पर भरोसा नहीं है और यह सिंगापुर में ही होना चाहिए। अब, राजनीतिक मकसद से एक खास वर्ग ने दोबारा पोस्टमॉर्टम की मांग की है।”

उन्होंने कहा, “मैंने केंद्रीय मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा से उनकी (जुबिन गर्ग की) पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग से इस मामले पर चर्चा करने को कहा था और उन्होंने दूसरे पोस्टमॉर्टम पर किसी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं जताई।” मुख्यमंत्री ने गर्ग की मौत के बाद सीआईडी ​​द्वारा दर्ज मामले की जांच के बारे में कहा कि कई प्राथमिकियां हैं, जिनमें बोंगाईगांव में दर्ज एक प्राथमिकी भी शामिल है। उन्होंने कहा कि प्राथमिकी में एक निजी मीडिया हाउस के मालिक और गायक की टीम के एक संगीतकार का नाम भी शामिल है।

इससे पहले, ‘नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल’ के मुख्य आयोजक श्यामकानु महंता और गायक के प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा के खिलाफ मामले दर्ज किए गए थे। उन्होंने कहा कि सीआईडी ​​उन सभी लोगों के बयान दर्ज करेगी, जिन्होंने प्राथमिकियां दर्ज कराई है और उसके अनुसार आवश्यक कदम उठाएगी। राज्य सरकार, न्यायिक सहायता के लिए एक देश की अदालत से दूसरे देश की अदालत को औपचारिक, लिखित अनुरोध, ‘लेटर ऑफ रोगेटरी’ के लिए भी आवेदन करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि असम पुलिस की एक टीम सबूत इकट्ठा करने के लिए सिंगापुर जाएगी। शर्मा ने कहा, “प्रक्रिया का पालन किया जाना चाहिए और हम इसे चरणबद्ध तरीके से करेंगे।”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments