एफएनएन, नानकमत्ता : नगर के डिग्री कॉलेज श्री गुरुनानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नानकमत्ता साहिब के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। छात्र-छात्राओं द्वारा बौद्धिक सत्र में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए, बौद्धिक सत्र में छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. मनोज कुमार जोशी, डॉ. सरस्वती भट्ट, कविन्दर बोरा व तेज प्रकाश जोशी ने संबोधित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. इंदु बाला ने बताया कि इस दिन आयोजित गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी, समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के कार्य करते है। जैसे- साक्षरता संबंधी कार्य, पर्यावरण सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं सफाई आपातकालीन या प्राकृतिक आपदा के समय पीडि़त लोगों की सहायता आदि। ईधर प्राचार्य डॉ. सीता मेहता ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के निर्माण में वहां के युवाओं का सबसे बड़ा योगदान होता है। आज हमारे देश में करीब 65 फीसदी जनसंख्या युवा है, जिनके कंधों पर ही देश की जिम्मेदारी है, और ये युवा देश के विकास में अपनी भूमिका निभा भी रहे हैं। देश निर्माण में युवाओं की भूमिका बढ़ाने और उन्हें देश के साथ जोड़ने का सबसे पहला प्रयास महात्मा गांधी ने आजादी के पहले ही शुरू कर दिया था। आजादी के समय गांधी जी ने युवाओं को राष्ट्रीय सेवा से जोड़ने पर विशेष बल दिया था। कार्यक्रम के बौद्धिक सत्र में छात्र-छात्राओं द्वारा एनएसएस लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में स्वयंसेवियों द्वारा महाविद्यालय के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर अमृतपाल कौर, गोपाल सिंह, शोभा बोरा, पंकज सिंह बोहरा, ज्योति, प्रिया, राजेश कुमार सिंह, मनोज कुमार, अफ्शा खान, हरविंदर सिंह, कामिनी राना, वर्षा सक्सेना, रोशन कुमार, पूनम, नीमा गोस्वामी, दुर्गानाथ गोस्वामी समेत कई छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।