Sunday, September 7, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशडॉक्टर की अपनी फर्जी डिग्री से खुसरो अस्पताल चला रहा था विजय...

डॉक्टर की अपनी फर्जी डिग्री से खुसरो अस्पताल चला रहा था विजय शर्मा, अब होगी गिरफ्तारी

कुछ साल पहले तक मामूली ड्राइवर था डी. फार्मा फर्जीवाड़े में जाफरी का बराबर का पार्टनर विजय शर्मा, आज है करोड़ों का मालिक

एफएनएन ब्यूरो, बरेली। खुसरो पीजी कॉलेज सीबीगंज के चेयरमैन/एमडी शेर अली जाफरी क् करोड़ों रुपये के डी. फार्मा फर्जीवाड़े काले कारनामों में डॉ. विजय शर्मा भी बराबर का पार्टनर है। वह पहले एक मामूली ड्राइवर था। इसके बाद फर्जी डॉक्टर बना, करोड़पति बनने के बाद वह समाजवादी पार्टी से कैंट विधानसभा से विधायक बनने के ख्वाब देख रहा था।

डॉक्टर की फर्जी डिग्री से चला रहा था अस्पताल और कंसल्टेंसी

मूल रूप से बदायूं का रहने वाला विजय शर्मा सुभाष नगर के शांति विहार के पीके शर्मा का ड्राइवर था। पीके शर्मा के साथ रहते हुए उसने कंसल्टेंसी के गुर सीख लिए। इसके बाद उसने आस्था कंसल्टेंसी के नाम से अपना ऑफिस खोला। शेर अली जाफरी के संपर्क में आने के बाद उसने छात्रों को डी. फार्मा, बी फार्मा की फर्जी डिग्री दिलवाने का धंधा शुरू कर दिया और कुछ ही साल में गरीब छात्रों से ठगी कर करोड़ों रुपये कमा डाले।

बन गया स्वयंभू डॉक्टर, सपा नेता बन पोस्टर भी चिपकवा डाले

विजय शर्मा ने खुद को स्वयंभू डॉक्टर घोषित कर लिया। आयुर्वेद और नेचुरोपैथी की डिग्री लेने का उसने दावा किया। उसने अपने माता-पिता के नाम पर जागेश्वरी नरेश चैरिटेबल हॉस्पिटल खोल दिया। खुसरो कॉलेज से डी. फार्मा की फर्जी डिग्री के जरिए करोड़ों रुपये कमाने के बाद वह खुद डॉक्टर बनकर स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ उठने-बैठने लगा। उसने हॉस्पिटल का पैनल बनाकर अस्पताल का संचालन भी शुरू कर दिया। राजनीति में चमकने के लिए उसने कैंट विधानसभा क्षेत्र और पूरे शहर और कैंट में डॉक्टर विजय शर्मा के बैनर-पोस्टर लगा डाले। लोगों को जन्माष्टमी पर बधाइयां दीं। वह कई भाजपा नेताओं और छात्र संगठनों के भी संपर्क में रहता था। अब एसआईटी की कार्रवाई की जद में आने के बाद कभी भी उसकी गिरफ्तारी हो सकती है।

आरोपी विजय शर्मा पर ₹25000 का इनाम घोषित

गंभीर आरोपों में फंसे आस्था कंसल्टेंसी के मालिक विजय शर्मा को भगोड़ा घोषित करते हुए पुलिस उच्चाधिकारियों ने उसकी गिरफ्तारी पर ₹25000 का इनाम घोषित कर दिया है। विजय शर्मा पर डॉक्टर की फर्जी डिग्री से इलाज कर मरीजों के जीवन से खिलवाड़ तथा उनका आर्थिक शोषण करने का आरोप है। साथ ही लोगों को धोखे में रखकर अपनी इसी फर्जी डिग्री से खुसरो अस्पताल संचालित करने तथा डी. फार्मा डिग्री फर्जीवाड़े में मुख्य भूमिका होने के भी उस पर संगीन इल्ज़ाम हैं।

गैरजमानती वारंट लेने की तैयारी में भी है पुलिस

एसपी साउथ मानुष पारीक ने बताया कि पुलिस ने विजय शर्मा के खिलाफ गैर जमानती वारंट लेने के लिए कोर्ट में आवेदन कर दिया है। उसकी गिरफ्तारी पर इनाम घोषित कराने की भी तैयारी चल रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments