
एफएनएन, उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे के गंगोरी बैरियर पर वन विभाग ने प्रतिबंधित काजल काठ की लकड़ी के दो सौ टुकड़े पकड़े। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।
डीएफओ डीपी बलूनी ने बताया कि प्रतिबंधित काजल काठ की लकड़ी के टुकड़ों के साथ तीन लोग पकड़े गए हैं, जिनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें…उड़ान योजना के तहत प्रदेश में बनेंगे छह नए हेलीपैड…पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, जगहों का हुआ चुनाव

