Friday, August 1, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडदेहरादून में खुला उत्तराखंड का सबसे बड़ा 'मॉल', इन खासियतों को जानने...

देहरादून में खुला उत्तराखंड का सबसे बड़ा ‘मॉल’, इन खासियतों को जानने के बाद खुद को जाने से रोक नहीं पाएंगे

एफएनएन, देहरादून:  हरिद्वार रोड स्थित मोहकमपुर के पास पेसिफिक ग्रुप ने उत्तराखंड के अबतक के सबसे बड़े मॉल मॉल आफ देहरादून का शुभारंभ किया। पहले दिन खरीदारी करने के साथ ही लोगों ने लोकगायिका प्रियंका मेहर के गीत सुने। युवा देर शाम तक गीतों पर खूब थिरके।

मॉल आफ देहरादून का उद्घाटन पेसिफिक ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अभिषेक बंसल ने किया। इसके बाद गीत व कार्यक्रम हुए। मुख्य आकर्षण प्राइड वाल का अनावरण रहा। जिसमें उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजनों, सांस्कृतिक प्रदर्शनों, परिदृश्यों, आधुनिक व ऐतिहासिक स्थलों का जश्न मनाने वाली एक थ्रीडी कला दिखाई गई।
WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

पेसिफिक ग्रुप का देहरादून में यह दूसरा मॉल

पेसिफिक ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अभिषेक बंसल ने कहा कि पेसिफिक ग्रुप का देहरादून में यह दूसरा मॉल है। 1,071,008 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है। जिसमें रिटेल एरिया के लिए 402,895 वर्ग फुट भी शामिल है। मॉल के इस बड़े क्षेत्र में 0.35 मिलियन की उच्च संपत्ति वाली आबादी शामिल है, जिसमें देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, सहारनपुर व रुड़की के खरीदार शामिल हैं।

कहा कि हमने वास्तुशिल्प के माध्यम से राज्य की जीवंत संस्कृति, स्वादिष्ट व्यंजन, पर्यटन के अवसरों व शांत वातावरण को उजागर किया है। यहां उत्तराखंड का स्थानीय भोजन को फूड कोर्ट में महत्वपूर्ण स्थान दिया है।

बताया कि देहरादून के माल में शीर्ष अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय रिटेल आउटलेट की एक प्रभावशाली शृंखला है, जिसमें पीवीआर का छह-स्क्रीन मल्टीप्लेक्स भी शामिल हैं। लैकोस्टे, ओनित्सुका टाइगर, नायका लक्स, गेस व गैंट जैसे ब्रांड के अलावा वेस्टसाइड, क्रोमा सहित कई प्रमुख रिटेल के स्टोर खरीदारों को आकर्षिक करेंगे।

600 किलोवाट सोलर फोटोवोल्टिक प्लांट व सस्टेनेबल वाटर व वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम ऊर्जा-कुशल सामग्री का उपयोग करती है। अकेले सोलर प्लांट सालाना लगभग 490,000 किलोग्राम कार्बन डाई आक्साइड उत्सर्जन को कम करता है। जो 19,600 पेड़ लगाने या 230,000 लीटर पेट्रोल के दहन से बचने के बराबर है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ में आत्मसमर्पण से पहले बोले -‘अब पता नहीं कब लौटूंगा

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments