एफएनएन, रुद्रपुर : कोविड-19 को लेकर शासन की नई गाइडलाइन के बाद उत्तराखंड-यूपी बॉर्डर पर सख्ती शुरू कर दी गई है।उत्तराखंड सीमा में प्रवेश से पहले वाहनों को रोककर जांच-पड़ताल की जा रही है। प्रवेश के लिए 72 घंटे पहले की कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी है। इसके साथ ही बॉर्डर पर एंटीजन टेस्ट के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की टीम भी लगाई गई है। आपको बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। उत्तराखंड भी इससे अछूता नहीं है।
इसको लेकर होली के तुरंत बाद शासन ने गाइडलाइन जारी कर दी है।उत्तराखंड में प्रवेश से पहले लोगों की जांच की जाएगी। इसके साथ ही 72 घंटे पहले की कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट भी दिखानी होगी। इसी क्रम में उधम सिंह नगर जिले में भी सख्ती शुरू कर दी गई। रामपुर रोड पर डिग्री कॉलेज के पास पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए है, वही किच्छा में पुलभट्टा पर चेकिंग शुरू कर दी गई। एसएसपी दिलीप सिंह कुमार का कहना है कि गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन कराया जाएगा।