एफएनएन, देहरादून : पितृपक्ष के बाद कभी भी भाजपा के तीन विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इनमें दो कुमाऊं और एक विधायक गढ़वाल से हो सकता है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि मार्च में कोरोना के कारण मंत्रिमंडल का विस्तार टालना पड़ा। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही हाईकमान से बात कर कैबिनेट विस्तार का फैसला लेंगे। सूत्रों की मानें तो मौजूदा कैबिनेट में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. धन सिंह रावत का कद भी बढ़ सकता है।