Thursday, April 24, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडउत्तराखंड : समाजवादी पार्टी ने दो नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित

उत्तराखंड : समाजवादी पार्टी ने दो नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित

एफएनएन, देहरादून: समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए दो अधिकृत प्रत्याशियों द्वारा मतदान से ठीक पहले दूसरे दलों के प्रत्याशी को समर्थन देने के मामले में सख्त कदम उठाया है। सपा ने इसे अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधि मानते हुए हरिद्वार ग्रामीण के पार्टी प्रत्याशी साजिद अंसारी और काशीपुर से पार्टी प्रत्याशी बलजिंदर सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

प्रदेश में विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने 46 सीटों पर प्रत्याशियों को उतारा था। मतदान से ठीक चार दिन पहले काशीपुर के प्रत्याशी बलजिंदर सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी को अपना समर्थन दे दिया। इसी प्रकार हरिद्वार ग्रामीण से पार्टी प्रत्याशी साजिद अंसारी ने भी मतदान से चार दिन पहले बसपा प्रत्याशी को अपना समर्थन दे दिया

सपा प्रदेश अध्यक्ष एसएन सचान ने कहा कि दोनों प्रत्याशियों को 10 दिन के भीतर जवाब देने को कहा गया था। जवाब न दिए जाने पर पार्टी ने इसे गंभीर माना है। इस प्रकरण से पार्टी की क्षति भी हुई है। उनके इस कदम को दूसरे दलों द्वारा प्रलोभन दिए जाने से जोड़कर देखा गया है। इस कारण दोनों को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। इसकी सूचना केंद्रीय नेतृत्व को भी दे दी गई है।

  • प्रदेश में संगठनात्मक बदलाव को अविनाश पांडेय नियुक्त

उत्तराखंड में हार के बाद कांग्रेस में संगठनात्मक परिवर्तन भी आएगा। कांग्रेस नेतृत्व ने इसके लिए पूर्व राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय को नियुक्त किया है। कांग्रेस हाईकमान पांच राज्यों में चुनाव में मिली पराजय के बाद सभी प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफा मांग लिया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल बीते रोज इस्तीफा दे चुके हैं। अब उत्तराखंड में चुनाव के बाद की स्थिति का आकलन करने और राज्य में संगठनात्मक परिवर्तन का सुझाव लेने को अविनाश पांडेय को जिम्मेदारी है। अविनाश पांडेय चुनाव के दौरान प्रदेश में टिकट तय करने के लिए गठित स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भी थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments