एफएनएन, देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद देहरादून लौट आए हैं लेकिन राज्य में राजनीतिक गतिरोध पर संशय बरकार है| माना जा रहा है कि रावत देहरादून में अपने करीबी विधायको से मुलाकात करने वाले हैं| पार्टी के अंदर अंसतोष दूर करने के लिए रावत अपने मंत्रिमंडल का भी विस्तार कर सकते हैं| बीजेपी सूत्रों ने बताया कि जल्द ही राज्य में त्रिवेंद्र सिंह सरकार कैबिनेट का विस्तार होगा| माना जा रहा है कि इस विस्तार में असंतुष्टों को जगह दी जा सकती है| हालांकि, त्रिवेन्द्र सिंह रावत समर्थक विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कल (सोमवार) कहा था कि पार्टी और सरकार दोनों सजग सब ठीक है, कोई भी बैठक विधान मंडल की नहीं बुलाई गई है. इस बीच, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का बयान आया है कि अगले साल होने वाला विधान सभा चुनाव त्रिवेन्द्र रावत के चेहरे पर ही होगा| बता दें कि उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ पार्टी के कई विधायकों ने अपनी नाराजगी जताते हुए पार्टी नेतृत्व को आदाह किया था कि 2022 के विधान सभा चुनाव में पार्टी को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है| इसके बाद पार्टी नेतृत्व ने भाजपा उपाध्यक्ष रमन सिंह और पार्टी महासचिव दुष्यंत सिंह गौतम को पर्यवेक्षक बनाकर देहरीजून भेजा था| इसके बाद सोमवार को दिल्ली में पार्टी हाईकमान की बैठक हुई थी| इस बैठक में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और संगठन महासचिव बीएल संतोष मौजूद थे| आशंका जताई जा रही थी कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन हो सकता है लेकिन फिलहाल अटकलें थमती दिख रही हैं|