एफएनएन, नैनीताल: कांग्रेस नेता हरीश रावत का परिवार प्रेम फिर कुलाचे मार रहा है। सियासी करीबियों को भले ही ये बात रास नहीं आ रही हो लेकिन बात कांग्रेस के कद्दावर नेता की है तो सभी चुप है। कांग्रेस नेता हरीश रावत ने हरिद्वार लोकसभा सीट से अपने बेटे को चुनाव लड़ाने की इच्छा व्यक्त की है। उन्होंने इसे अपने मन की बात बताते हुए टिकट का फैसला कांग्रेस पार्टी पर डाल दिया है। कहा कि जो लंबे समय से काम कर रहे हैं, उन्हें पुरस्कार मिलना चाहिए।
का बुधवार को नैनीताल रोड स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता करते हुए पूर्व सीएम रावत ने कहा कि मैं सामान्य घर से राजनीति में आया हूं। इसमें परिवार ने मेरी भरपूर मदद की है। मेरा बेटा भी लंबे समय से पार्टी व संगठन की मजबूती के लिए काम करता रहा है, इसलिए मेरी इच्छा है कि उसे हरिद्वार संसदीय सीट से टिकट मिले। मैं पार्टी से कहूंगा कि मेरे बेटे को चुनाव लड़ाओ।
ये पढ़ें- भाजपा ने राज्य की पांचों लोकसभा सीटों पर चुनाव कार्यालय शुरू, सीएम धामी ने परेड ग्राउंड से किया शुभारंभ
रावत ने कहा कि जो काम कर रहें हैं, उन्हें पुरस्कार मिलना चाहिए। मैंने जिन्हें राजनीतिक रूप से तैयार किया है वे लोग सक्षम हैं। हरिद्वार की जनता और पार्टी का जो निर्णय होगा, वह अंतिम होगा। उन्होंने कहा कि उनका बेटा उत्तराखंड यूथ कांग्रेस का पहला निर्विरोध अध्यक्ष रहा है। उसे अभी तक विधायक तो क्या, ब्लॉक प्रमुख तक चुनाव नहीं लड़ाया गया है।