एफएनएन, देहरादून: कोरोना संक्रमण के चलते कनटेंनमेंट जोन में रहने वाले ऐसे छात्र जो बोर्ड परीक्षा नहीं दे सके, उनके लिए शासन ने बड़ी राहत दी है। सचिव शिक्षा मीनाक्षी सुंदरम ने ऐसे छात्रों को बेस्ट-3 और 2 सब्जेक्ट के आधार पर अंक देने के आदेश दिए हैं। यह फॉर्मूला सीबीएसई की तर्ज पर है।
सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि औसत अंक 3 विषयों के नंबरों के आंकलन पर दिए जाएंगे, बावजूद किसी छात्र को लगता है कि उसको कम अंक मिले है तो वह परीक्षा परिणाम आने के एक माह बाद तक परीक्षा देने को आवेदन कर सकता है।