एफएनएन, देहरादून : उत्तरखंड में खाकी से मोह भंग होना कहीं न कहीं पुलिस के सामने बड़ी चुनौती बनती जा रही है। जिसको लेकर भले ही प्रयास भी किये जा रहे हों लेकिन जल्द ही जवानों की छोटी-छोटी समस्याओं को दूर न किया गया तो आने वाले दिनों में यह बड़ी समस्या पुलिस के सामने बन सकती है। आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार सिर्फ देहरादून जिले से ही 55 पुलिस जवानों ने पुलिस की नौकरी छोड़ी दी है। जिसमें काॅन्सटेबल से लेकर इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस जवान भी शामिल हैं।इस दौरान पुलिस की नौकरी छोड़ने वाले लोगों से बात गई तो पता चला कि पुलिस में कई प्रकार की समस्याओं के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है। जिसमे 24 घण्टे की ड्यूटी के साथ ही दबाव में काम करने से लेकर परिवार की छोटी-बड़ी खुशियों और दुःख में साथ न होने का भी बड़ा कारण सामने आया है। इस वजह से इनका पुलिस की नौकरी से मोह भंग हो गया है।
डीआईजी ने माना पुलिस की नौकरी काफी चैलेंजिंग
डीआईजी अरुण मोहन जोशी का कहना है कि ये सही है कि उनके जवानों को कुछ दिक्कतें हैं। जिनको लगातार दूर करने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही उनका ये भी प्रयास है कि जवानों का मनोबल बना रहे। इसके लिए भी पुलिस अपनी ओर से पूरी कोशिश करती है। डीआईजी ने ये भी माना कि पुलिस की नौकरी काफी चैलेंजिंग है।