Wednesday, May 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
spot_img
Homeशिक्षाउत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा सेवा परीक्षा की अधिसूचना जारी, 18 जनवरी तक...

उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा सेवा परीक्षा की अधिसूचना जारी, 18 जनवरी तक करें आवेदन

एफएनएन, नई दिल्ली:  उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपी प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन / प्रशिक्षण) सेवा परीक्षा 2023 के लिए संक्षिप्त अधिसूचना जारी की है। आयोग द्वारा बुधवार, 20 दिसंबर 2023 को जारी अधिसूचना (सं.ए-10/ई-1/2023) के अनुसार, इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आज यानी बृहस्पतिवार, 21 दिसंबर से किए जा सकते हैं। उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में 18 जनवरी 2024 तक जमा कराना होगा।

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

UPPSC UPTE Exam 2023: कहां और कैसे करें आवेदन?

उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को यूपी राज्य लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, uppsc.up.nic.in पर जाकर अप्लाई करना होगा। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को सबसे पहले वेबसाइट पर वन-टाइम-रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा और इसके बाद पंजीकृत विवरणों के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन शुल्क की जानकारी आयोग ने अपनी संक्षिप्त अधिसूचना में साझा नहीं की है।

यह भी पढ़ें – सालार’ मेकर्स की PVR संग चल रही अनबन के बीच आया बयान, नेशनल चेन के मैनेजमेंट ने रखा अपना पक्ष

UPPSC UPTE Exam 2023: कौन कर सकता है आवेदन?

इसी प्रकार, यूपीपीएससी ने उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परीक्षा 2023 के लिए निर्धारित न्यूनतम शैक्षिक अर्हता की जानकारी साझा नहीं की है, जिसे विस्तृत अधिसूचना में देखा जा सकेगा। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2023 को 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसका अर्थ है कि उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1983 से पहले तथा 1 जुलाई 2002 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। यूपी के मूल निवासी विभिन्न आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जानी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments