जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल और उप्र मेयर काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. उमेश गौतम ने शिक्षकों को किया सम्मानित
एफएनएन ब्यूरो,बरेली। जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने कहा, “शिक्षक न केवल राष्ट्र के निर्माता, बल्कि कुशल कुम्हार की तरह मिट्टी के लोंधे को सुंदर बर्तम का रूप-आकार देने वाले धरती के ईश्वर ही होते हैं, हम सबको उनका सम्मान करना चाहिए।”
श्रीमती पटेल शुक्रवार को चौपला रोड स्थित रोटरी भवन में शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थीं। बरेली के महापौर और उत्तर प्रदेश मेयर काउंसिल के अध्यक्ष डॉक्टर उमेश गौतम ने अति विशिष्ट अतिथि की हैसियत से शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा, “राज्य भर के शिक्षकों को ‘उड़ान’ संस्था के माध्यम से इस मंच पर सम्मानित किया जाना हम सबको गौरवान्वित करता है। उन्होंने कहा कि बच्चा शिक्षकों के व्यक्तित्व से बहुत कुछ सीखता है और परिवार के साथ समाज को भी सिखाता है। इसलिए शिक्षकों को आदर्श जीवन व्यतीत करना चाहिए और कोई भी ऐसा संदेश नहीं छोड़ना चाहिए जिससे कि शिक्षक समाज की गरिमा को ठेस पहुंचे।”
समारोह में नगर निगम के उपसभापति सर्वेश रस्तोगी एवं समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। ‘उड़ान’ संस्था द्वारा बेसिक, माध्यमिक तथा डिग्री स्तर के 51 आदर्श अध्यापकों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले प्रमुख अध्यापकों में बरेली से राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता लाल बहादुर गंगवार एवं राज्य पुरस्कार प्राप्त डॉक्टर सुभाष चंद्र मौर्य एवं सीमा कश्यप, सारिका सक्सेना भी शामिल रहे। राज्य संदर्भ समूह सदस्य के डॉक्टर अनिल चौबे को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक डॉ अमित शर्मा ने बताया कि ‘उड़ान’ संस्था द्वारा उषा शर्मा स्मृति सम्मान प्रत्येक वर्ष कुछ अच्छे शिक्षकों को प्रदान किया जाता है। सम्मान समारोह में हिमांशु छाबड़ा, अखिलेश उपाध्याय, दीपांशु मित्तल, मोहित मेहरोत्रा, आदर्श कुमारी शर्मा, शिवम गंगवार, हरिओम शर्मा आदि ने अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया।